🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर। आम लोगो के समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शिकायतो का त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से जनपद के तहसीलो पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी एसराज लिंगम व पुलिस अधिकारी विनोद कुमार सिंह के मौजूदगी मे कसया तहसील पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे कुल 170 मामले दर्ज किए गए। इनमे से 12 मामलो का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका है। शेष मामलो को पूर्व के भांति संबंधित विभागाध्यक्षो को निर्धारित तिथि के भीतर निस्तारित करने का निर्देश देकर सम्पूर्ण समाधान दिवस की औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत निर्धारित समय पर कसया तहसील पहुचे जिलाधिकारी एसराज लिंगम व एसपी विनोद कुमार सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं की सुनवाई शुरू किया। इस दौरान जिलेभर के मौजूद जनपद के विभिन्न विभागों के आला अफसरों को निर्धारित समयावधि के भीतर जन समस्याओं को गुणवत्ता के साथ त्वरित निस्तारण करने आदेश दिया। डीएम ने स्पष्ट शब्दों मे कहा कि समाधान दिवस मे जनता की जो शिकायते प्राप्त हो रही है इन शिकायतो के निस्तारण मे किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही कदापि बर्दाश्त नही की जाएगी। जिलाधिकारी ने इस दौरान कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है, इस मंशा के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी विभाग प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्व रुप से करे। उन्होने यह भी कहा कि सभी अधिकारी , कर्मचारी व ग्रामीण स्तरीय कर्मी जन समस्याओं के प्रति पूरे मनोयोग से हर छोटी-बडी शिकायतो और समस्याओं पर विशेष रुप से ध्यान दे और उसका समाधान जिस स्तर पर संभव हो सके तत्काल करे। डीएम ने कहा कि शिकायतो के निस्तारण मे जो आख्या अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा प्राप्त होती है उस आख्या का परीक्षण जनपद स्तरीय अधिकारी अनिवार्य रुप से करे ताकि समस्या का निस्तारण न्यायोचित ढंग से हो सके और बार-बार शिकायतकर्ता को समाधान दिवस मे दौडना न पडे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने अपने मातहतों को जरूरी निर्देश दिये। उन्होंने कहा थाने पर आने वाले जनमानस की शिकायतो व जनसमस्याओ को गंभीरता से सुने और निष्पक्ष जांच कर त्वरित कार्रवाई करे। आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 170 मामले पंजीकृत हुए, जिसमें राजस्व विभाग , पुलिस विभाग, पंचायतीराज, शिक्षा विभाग , स्वास्थ्य आदि विभाग से संबंधित रहा।
इस अवसर पर जॉइन्ट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.नरेंद्र गुप्ता अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह , जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान ,जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेंद्र द्विवेदी, उप कृषि निदेशक अरुण चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ - साथ खण्ड विकास अधिकारी व थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment