रोजगार मेला में 1272 युवाओ को दिया नियुक्ति पत्र - Yugandhar Times

Breaking

Friday, February 12, 2021

रोजगार मेला में 1272 युवाओ को दिया नियुक्ति पत्र

🔴 रोजगार मेले में उपस्थित रहे जनप्रतिनिधि व जिले के आला अधिकारी

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज 

 कुशीनगर। एक ही छत के नीचे रोजगार के विभिन्न विकल्प को देखकर युवाओं में उत्साह देखने लायक था। अवसर था पडरौना नगर मे स्थित उदित नारायण इण्टर मीडिएट कॉलेज का प्रांगण मे आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेला। यहा रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की 31 कम्पनियों ने 12 72 बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेने के बाद आन द स्पाट चयन कर रोजगार देने का कार्य किया गया। 

शुक्रवार को सेवायोजन विभाग, कौशल विकास मिशन व आईटीआई के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के मुख्यिा युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है।

युवाओं के अन्दर ऊर्जा का अपार भण्डार है, इस ऊर्जा का उपयोग वह शिक्षा ग्रहण करने में करें, ताकि उनके उज्जवल भविष्य की नींव रखी जा सके। मंत्री ने रोजगार मेला के सफलता के पीछे जिलाधिकारी एसराज लिंगम के विशेष प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि डीएम के सार्थक प्रयास का नतीजा है कि  रोजगार मेला के माध्यम से बेरोजगार युवक-युवतियों को एक ही छत के नीचे विभिन्न कम्पनियों के द्वारा सेवायोजित किया जा रहा है। इस दौरान श्री मौर्य ने केन्द्र की मोदी व सूबे की योगी सरकार की जमकर बखान किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कैविनेट मंत्री श्री मौर्य जी ने फीता काटकर किया गया।  जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने प्रतिभागी अभ्यर्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि वह अधिक से अधिक संख्या में सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीयन कराते हुए समय-समय पर आयोजित होने वाले रोजगार मेले में प्रतिभाग कर इसका लाभ उठाये। आज इस रोजगार मेले में देश की नामी-गिरामी कम्पनियों के माध्यम से 45 साल तक की आयु वर्ग के लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराऐ जा रहे है। युवाओं को उनके घर बैठे ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेले सहायक सिद्ध हो रहे है। युवा तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास के माध्यम से अपने को हुनरमंद बनाए, जिससे की उन्हे रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। इसी क्रम मे मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग ने सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी  को निर्देशित करते हुए कहा कि वह निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की अधिकाधिक कम्पनियों को रोजगार मेंले में आमंत्रित करे, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सके। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कम्पनियों द्वारा चयनित अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र भी  मुख्य अतिथि द्वारा दिया गया  ।

🔴 इन कंपनियों ने मेला मे लिया हिस्सा

एक दिवसीय रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की कुल 31 कम्पनियों ने भाग लिया। इसमे  एल0आई0सी0 गोरखपुर, जिफोर्स सेक्योर सॉल्यूशन इंडिया प्रा0ली0, एस0एल0बी0 सिक्युरिटी सर्विसेज प्रा0 ली0, बाम्बे इंटेलिजेंस सेक्युरिटी, सीएसबार बॉक्स, आदि शामिल रहे। मेला मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले 31 कम्पनियों ने प्रतिभाग किए गए 3592 अभ्यर्थियों मे से 1272 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन कर आन द स्पाट नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। 

इस अवसर पर सहायक निदेशक गोरखपुर मंडल अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी गोरखपुर मिथिलेश कुमार मिश्र, अरविंद कुमार यादव, शाहनवाज आलम, शरद चंद सागरवाल, मसूद इसरत, अभय कुमार श्रीवास्तव, सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here