🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज
कुशीनगर । गरीब, असहाय और निराश्रित व्यक्तियों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। गरीबों की मदद करना ईश्वर की पूजा के समकक्ष है।
यह विचार तमकुहीराज विधानसभा के निर्दली प्रत्याशी व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संजय कुमार राय ने गुरुवार को वरिष्ठ पत्रकार संयोग श्रीवास्तव द्वारा परमहंस धाम तरयालच्छीराम गांव मे आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम मे कही। उन्होंने कहा कि गरीबों को राहत पहुंचाने के बाद स्वयं को भी सुख शांति प्राप्त होती है। कडाके के इस ठंड मे खुद को सुरक्षित रखते हुए गरीबो को ठंड से बचने की व्यवस्था करना हम सभी का कर्तव्य होना चाहिए. जिसका संयोग श्रीवास्तव एक नजीर है। उन्होने कहा कि गरीबों की सेवा करने के लिए केवल धन ही नहीं अपितु मन की जरूरत है। गरीबों की सेवा चाहे जैसे भी किया जाए सराहनीय है ऐसे में संयोग भाई द्वारा अपने गाँव के लोगों के प्रति क्षमता के अनुसार सहानुभूति रखना काबिले तारीफ है. मेरा मानना है कि जब जनता किसी को पद पर पहुचाती है तो उसे अपने पद के साथ न्याय करना चाहिए लेकिन आज लोग इसी जनता के सहारे गाँव से निकल कर लखनऊ दिल्ली तक पहुँच गए और जनता को भूल गये। आयोजक संयोग श्रीवास्तव ने कहा कि लोगों के लिए कुछ करने की प्रेरणा हमें अपने पिता से मिली है जो सदैव याद रहता है.इस दौरान मुख्य रूप से ज्योतिषाचार्य अशोक मणि त्रिपाठी, पूर्व पंचायत सदस्य राकेश श्रीवास्तव, पंचायत मित्र राकेश, विरेंद्र गुप्ता, बालखिला, कुंदन गोड, सकूर मियां, गाम्हा प्रसाद, राजकिशोर,दीपक खरवार, रामप्रीत सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment