🔴 संजय चाणक्य
कुशीनगर। जनपद की पुलिस जमानत पर बाहर आए बदमाशों की कुंडली तैयार कर रही है ताकि उन अपराधियों के पल-पल की गतिविधियों के बारे में जानकारी मिल सके। इसके पीछे पुलिस प्रशासन का तर्क यह है कि जमानत पर बाहर आए बदमाश किसी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर कानून-व्यवस्था को न चुनौती दे सके और न ही पंचायत चुनाव मे किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न कर सके।
काबिलेगोर है कि नजदीक आ रहे पंचायत चुनाव मे कोई खलल न डाल सके इसके लिए जिले की पुलिस अभी से अपना चक्रव्यूह तैयार करने मे जुट गयी। जमानत पर बाहर आए बदमाशों के साथ-साथ बीते पांच से दस वर्षों में सक्रिय अपराधियों को चिह्नित कर उनसे जुड़ी जानकारी एकत्रित कर रही है। इसमें कौन बदमाश कब और किस घटना में शामिल रहा, उसके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई। वह जेल में है, या बाहर आदि जरुरी जानकारी शामिल है। इतना ही नही
जमानत पाए अपराधियों के जमानत लेने वाले लोग कौन हैं और उन बदमाशों की मौजूदा स्थिति क्या है, पुलिस द्वारा यह भी पता लगाया जा रहा है।
🔴 थानावार चिन्हित किए गये बदमाश
कहना न होगा कि कुशीनगर जिले की पुलिस द्वारा थानावार पांच-पांच शातिर बदमाश चिह्नित किए गए हैं, जो हाल में जमानत पर बाहर आए हैं। उनकी जमानत निरस्त करा कर उन पर शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है। पुलिस की नजर इनके संपर्क में रह रहे लोगों पर भी है, जिससे कि बदमाश अपने मकसद में कामयाब न होने पाएं।
🔴 पंचायत चुनाव मे न हो खलल
संगीन अपराधो को अंजाम देकर जमानत पर खुले आसमान के नीचे घूम रहे बदमाशों से पंचायत चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था प्रभावित करने की आशंका है। यही कारण है कि बदमाशों पर थाने के साथ-साथ गठित विशेष टीम की भी नजर है। पुलिस जल्द ही अभियान चलाकर इन बदमाशों पर शिकंजा कसेगी।
🔴 एएसपी बोले-
अपर पुलिस अधीक्षक एपी सिंह ने कहा कि अपराध नियंत्रण के साथ मजबूत कानून-व्यवस्था की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। थानावार जमानत पर बाहर आए बदमाशों को चिह्नित कर उनसे जुड़ा ब्योरा एकत्रित कराया जा रहा है। अपराध में लिप्त जमानत पर बाहर आए बदमाशों की जमानत निरस्त करा उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
No comments:
Post a Comment