🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर। बर्डफ्लू ( एवियन इन्फ्लुएन्जा) को लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के सतर्कता बरतने के आदेश के बाद कुशीनगर जिला प्रशासन प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी एसराज लिगम ने कलेक्ट्रेट सभागार में टास्क फोर्स अधिकारियों की बैठक कर जनपद व तहसील स्तर पर रैपिड टीम व टास्क फोर्स को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट व एंटी वायरल दवाओं का इस्तेमाल कर पक्षियों की कलिग, टीकाकरण, पर्यवेक्षण, विसंक्रमण का कार्य कराने का सख्त निर्देश दिया। डीएम ने इस बीमारी से बचाव हेतु जनमानस को जागरूक जागरूक करने के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी श्री लिंगम ने कहा कि बर्डफ्लू सामान्यत: पक्षियों को संक्रमित करता है। इसके विपरीत परिस्थितियों में मनुष्य को भी संक्रमित कर सकता है। यह संक्रमित पक्षियों की आंख, सांस नली, बीट के संपर्क में आने से पक्षियों व मनुष्यों में फैलता है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समय-समय पर पोल्ट्री फार्म का निरीक्षण करने का निर्देश देते हुए कहा कि यह ध्यान देना जरूरी है की आबादी के बीच और आबादी पास-पास पोल्ट्री फार्म किसी सूरत पर नहीं होना चाहिए। डीएम ने जिला पंचायत अधिकारी राघवेंद्र द्विवेदी से कहा कि अपने स्तर से सचिवों को निर्देशित करें कि उनके क्षेत्र में कहीं भी 10 से अधिक पक्षी की मौत हो तो तत्काल विभाग को सूचना दें। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी स्तर से पशु चिकित्साधिकारियों को पोल्ट्री फार्मों का निरीक्षण करने एवं फार्म मालिकों को बायोसिक्योरिटी उपाय अपनाने को कहा गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. विनय कुमार, सहायक अभियंता सिचाई सहित समस्त संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment