🔴मुख्यमंत्री ने वीडियों कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से नवनियुक्त चिकित्साधिकारियों को सौंपा नियुक्ति पत्र 🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी पेड़ व खरपतवार का ऐसा कोई मूल जड नहीं है, जिसमे कोई औषधीय गुण न हो। उसके औषधीय गुणों से इलाज की जरूरत है। उन्होने नवनियुक्त चिकित्साधिकारियो को पूरी ईमानदारी व मेहनत से कार्य करने व शोध पर भी विषेष ध्यान देने पर जोर देते हुए कहा कि उ0प्र0 में योग व वेलनेस सेन्टर टूरिज्म डेसटीनेसन बनेगा।
सीएम योगी सोमवार को वीडियों कान्फे्न्सिंग के जरिए प्रदेश मे नवनियुक्त 1065 आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण, पदस्थापना व संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने बताया कि गत 25 वर्षों में यह सबसे बडी नियुक्तियां है। सीएम ने वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से चन्दौली, गोरखपुर, मथुरा व महोबा के नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त चिकित्सो से उनकी योग्यता व उनके कोर्स के बारे मे विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा कि भारतीय ऋषि परंपरा में पीपल व बरगद को देवतुल्य माना गया है। आयुर्वेद काढे को प्राचीन समय से ही उपयोगी माना गया है। कोई घर ऐसा नहीं जहां हल्दी, हींग व अदरक का उपयोग न होता हो। उन्होने कहा कि भारत वर्ष में यह प्राचीन काल से ही उपयोग में लाये जा रहे है। उन्होनेे कहा कि पूर्व में हमे इनका उपयोग करने पर पिछडा हुआ माना जाता था लेकिन आज पूरा विश्व इसकी उपयोगिता देख रही है एवं इसकी मांग पूरी दुनिया में हो रही है। उन्होने कहा कि कोरोना काल खंड में भारत की परम्परागत चिकित्सा पद्धति के उपयोग को दुनिया ने माना है और आयुर्वेद की मांग हर स्तर पर हो रही है। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के पहले उ0प्र0 आयुष टेलीमेडिसीन का शुभारंभ व 142 योग वेलनेस सेन्टर का उद्घाटन भी किया।
🔴 मिशन मोड मे करे कार्य--जिलाधिकारी जिलाधिकारी ने नवनियुक्त चिकित्साधिकारियों से कहा कि केन्द्र व राज्य ने उन पर भरोसा किया है। वे कार्यों को मिशन मोड में लेकर करें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उ0प्र0 आयुष टेलीमेडिसिन के प्रथम चरण का शुभारम्भ किया है। यह प्रथम चरण में उ0प्र0 के 16 जिलो के 384 डिस्पेनसरी के माध्यम से व आयुष कवच के माध्यम से चलेगा। इस अवसर पर विधायक कसया रजनीकांत मणि त्रिपाठी व जिलाधिकारी एस राज लिंगम द्वारा संयुक्त रूप से आयुर्वेद के 13 व होमियोपैथिक के 19 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस दौरान जिला होम्योपैथिक अधिकारी, क्षेत्रिय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment