डीएम बोले- शिक्षा, स्वास्थ्य और योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष फोकस - Yugandhar Times

Breaking

Monday, January 4, 2021

डीएम बोले- शिक्षा, स्वास्थ्य और योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष फोकस

🔴 कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए जिलाधिकारी लिंगम 

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर। जनपद के नवागत जिलाधिकारी एसराज लिंगम कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर औपचारिक परिचय प्राप्त किया और जनपद के भौगोलिक स्थिति और मूलभूत समस्या पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये।
 2009 बैच के आईएएस श्री लिंगम सरकारी योजनाओं मे पार्दर्शिता और धरातल पर उन योजनाओं को हर हाल मे क्रियान्वित कराना उनकी पहली प्राथमिकता मे शामिल है ताकि सरकार की महात्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों बेहतर तरीके से मिल सके। तमिलनाडु के तेनकाशी जनपद के मूल निवासी श्री लिंगम  प्रारम्भिक शिक्षा की तालीम स्थानीय स्तर पर अपने जनपद मे हासिल करने के बाद त्रिचरापल्ली से  एनआईटी केमिकल इंजीनियरिंग किया। साधारण परिवार से विलान करने वाले श्री लिंगम को चुनौतियों का समाना करना बखूबी आता है। यही वजह है कि साधारण से दिखने वाले श्री लिंगम द्वारा पूर्व के जनपदो मे किए गये असाधारण कार्यो ने सूबे के मुखिया सहित आम जनमानस को भी अपना मुरीद बना दिया। उन्होने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अतिंम व्यक्ति तक पहुचाने पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ आम जनमानस की मूलभूत समस्या पर उनकी फोकस सबसे है। 
🔴 पहले इंजीनियर फिर आईपीएस
कुशीनगर जनपद के नवागत जिलाधिकारी एसराज लिंगम भारतीय प्रशासनिक सेवा मे आने से पूर्व इंजीनियर थे। वर्ष 2006 मे आईपीएस क्वालीफाई कर वह बतौर अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर अपना योगदान देते हुए वर्ष 2009 मे देश की सबसे बडी परीक्षा आईएएस क्वालीफाई किया।
🔴 2009 मे आये भारतीय प्रशासनिक सेवा मे
श्री लिंगम 2009 मे आईएएस की परीक्षा पास करने के बाद मसूरी और बांदा मे भारतीय प्रशासनिक सेवा की अपनी ट्रेनिंग पूरा करने के उपरांत वर्ष 2011 मे बांदा मे ज्वॉइन मजिस्ट्रेट के पद पर अपना कार्यभार किया। उसके बाद वर्ष 2012 मे देवरिया के  सीडीओ बने। पांच माह बाद ही  सरकार द्वारा उन्हे औरैया जनपद के जिलाधिकारी का कार्यभार सौपा गया। उसके बाद श्री लिंगम डिपार्टमेंट मे विशेष सचिव के अलावा नगर आयुक्त के पद पर अपनी सेवा दे चुके है। 
🔴 इन जनपदो मे रहे जिलाधिकारी
2009 बैच के आईएएस एसराज लिंगम को वर्ष 2012 मे पहली बार औरेया जनपद के जिलाधिकारी के रूप मे कार्य करने का अवसर मिला। इसके बाद वह विभिन्न विभागो मे उच्च पदो पर कार्य करते हुए अपना योगदान दिये। इसके बाद दुग्ध विभाग, वाणिज्य विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, नगर विकास के उच्च पदो पर अपना योगदान दे चुके है। कुशीनगर जनपद मे बतौर जिलाधिकारी कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व श्री लिंगम सोनभद्र के जिलाधिकारी रहे है जहां कोरोना काल मे उनके उल्लेखनीय कार्य ने जनता के बीच काफी लोकप्रिय हुआ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here