भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के संबंध लोकतांत्रिक, वैश्विक मान्यताओं एवं मापदंडों पर आधारित , समृद्ध द्विपक्षीय एवं मानवीय संबंधों का सकारात्मक अभिव्यक्ति है ।दोनों लोकतांत्रिक देश निवेश ,उर्जा ,साइबर सुरक्षा आदि विषयों पर एक दूसरे से सकारात्मक संबंध रखते हैं। दोनों लोकतांत्रिक देशों का 1950 से अब तक सभी क्षेत्रों में सकारात्मक, सम्मानजनक गरिमामय एवं समृद्ध शाली संबंध रहे हैं । कोविड-19 महामारी के नियंत्रण में दोनों देशों ने परस्पर आत्मीय स्तर पर सहयोग किया है। वैक्सीन निर्माण के कोर-समूह में भी दोनों राष्ट्र रहे हैं। अमेरिकी डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन केंद्रों केवैज्ञानिक भारत सरकार को सलाह- मशविरा एवमदिशा -निर्देश दिए हैं ।वैक्सीन निर्माण में दोनों देशों के वैज्ञानिक आपसी सहयोग एवं मशविरा से अन्वेषण किए हैं। ऊर्जा क्षेत्र में भी दोनों देशों के संबंध सकारात्मक हैं । अमेरिका भारत को कोयले का निर्यात करने वाला सबसे बड़ा देश रहा है ।क्रूड आयल का चौथा एवं तरल प्राकृतिक गैस (LPG)का सातवां सहयोगी राष्ट्र रहा है ।वर्तमान में सैकड़ों से ज्यादा अमेरिकी कंपनियां ऊर्जा क्षेत्र में काम कर रही हैं। दोनों देश लोकतांत्रिक संस्थाओं के विकास के लिए, लोकतंत्र एवं लोकतांत्रिक मूल्यों के विकास के लिए तत्पर हैं ।विगत वर्षों से दोनों देशों ने रक्षा एवं सुरक्षा के क्षेत्र में काफी सकारात्मक काम किया है। रक्षा एवं सुरक्षा के क्षेत्र में भारत का अमेरिका के साथ मजबूत संबंध भविष्य में चीनी आक्रमण के संभावनाओं का भी मजबूत प्रत्युत्तर की स्थिति होगी।
भारत का अमेरिका के साथ मजबूत सामरिक संबंध है जो वैश्विक स्तर पर शांति ,लोकतंत्र एवं मानवाधिकारों की मजबूती के लिए मजबूत आधार प्रदान कर रहा है। दोनों देश जनता के अधिकारों ,लोकतांत्रिक मूल्यों की बढ़ोतरी एवं संवैधानिक सरकार की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं ।भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका में सरकार जन-संवेदना को सुनती -समझती है ।दोनों देशों के रिश्तों को आत्मीय स्तर पर पहुंचाने ,रिश्तो की बुनियादी मजबूती के लिए परस्पर सहयोग से काम करने की दिशा में सहयोगी भूमिका को बनाए रखना है ।दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष को यह बात स्पष्ट तौर पर समझ आ गई है कि हिंद -प्रशांत क्षेत्र को स्वतंत्र एवंमुक्त रखने के लिए आपसी सहयोग अत्यंत आवश्यक है।
Good
ReplyDeleteVery nice!
ReplyDeleteपिछले कुछ वर्षों में भारत अमेरिका संबंध प्रगाढ़ हुए हैं।
ReplyDeleteबहुत बढ़िया श्रीमान
ReplyDelete
ReplyDeleteबहुत बढ़िया श्रीमान