मृत मिले दो कौवे, बर्ड फ्लू की आशंका से डरे ग्रामीणों - Yugandhar Times

Breaking

Monday, January 11, 2021

मृत मिले दो कौवे, बर्ड फ्लू की आशंका से डरे ग्रामीणों

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज 

कुशीनगर। जिले के नेबुआ नौरंगिया में दो कौवे मृत मिलने से बर्डफ्लू को लेकर क्षेत्रवासियों मे खौफ व्याप्त हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों कौवों को दफनाने के साथ-साथ मरने वाले स्थान पर चूने का छिड़काव कराया। 

जानकारी के अनुसार नौरंगिया तिराहे पर अनिल मद्धेशिया दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है। उसकी दुकान में लगे कटरैन (टिनशेड) पर सुबह लोगों ने एक कौए को मृत देखा। ग्रामीण अभी इसकी चर्चा कर ही रहे थे कि किसी ने बताया कि अनिल के पड़ोसी योगेश्वर मद्धेशिया के दुकान के पीछे स्थित कब्रिस्तान में भी एक कौवा मृत पड़ा हुआ है। एक साथ दो कौवों के मरने की जानकारी मिलने पर ग्रामीण बर्ड फ्लू को लेकर सशंकित हो गए। चौराहे के दुकानदार 112 टोल फ्री नम्बर डायल करने लगे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष तिवारी ने एसओ को इसकी सूचना दी। कुछ ही देर में एसआई अजय कुमार सिंह हमराहियों के साथ चौराहे पर पहुंचकर अनिल के कटरैन पर मृत मिले कौवे को सुनसान स्थान पर दफन कराया। कब्रिस्तान में मिले मृत कौवे तक पुलिस के पहुंचने के पहले ही उसे किसी ने कहीं दफना दिया था। पुलिस ने दोनों स्थानों पर चूने का छिड़काव कराया। एसआई अजय कुमार सिंह ने बताया कि कौवों को दफनाकर उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई है। अधिकारियों के निर्देश पर मिलने आगे की कार्रवाई की जायेगी। कुशीनगर जनपद में बर्ड फ्लू फैलने की आशंका बहुत कम है। इसके बावजूद सतर्कता बरती जा रही है। तहसील स्तर पर टीम गठित की गई है। उन्होंने कहा कि जब अचानक दर्जनों या उससे अधिक की संख्या मे पक्षियों मरने लगे तो बर्ड फ्लू की सम्भावना बढ जाती है।  ऐसी स्थिति कहीं होती है तो तत्काल नोडल अधिकारी डॉ. एचएन सिंह के मोबाइल नम्बर 9415363344 पर सूचना दें।

🔴 प्रभारी जिला पशु चिकित्साधिकारी बोले-

प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डा0 विनय ने बताया कि बर्ड फ्लू के लिए टीम गठित की गई है। 10 या अधिक की संख्या में पक्षी एक साथ मरें तो बर्ड फ्लू की आशंका में जांच कराई जाती है। दो कौवे की मौत स्वाभाविक हो सकती है। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र की टीम को विशेष निगरानी व सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here