श्रीराम जन्मभूमि मंदिर समर्पण निधि' के केंद्रीय कार्यालय का हुआ उद्घाटन - Yugandhar Times

Breaking

Monday, January 11, 2021

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर समर्पण निधि' के केंद्रीय कार्यालय का हुआ उद्घाटन

🔴पीएम मोदी और सीएम योगी को राम मंदिर निर्माण के लिए साधुवाद: रामनयन दास

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 
कुशीनगर। जिले के कसया कस्बे में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में 'श्रीराम जन्मभूमि मंदिर समर्पण निधि' के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर के सह संघचालक डॉ. अक्षयवर पांडेय व ज्योतना पांडेय के द्वारा अनुष्ठान पूर्वक पूरे विधि विधान से पूजन-अर्चन करके किया गया। यहाँ रामभक्तों ने सुंदरकांड का पाठ कर महाभियान की सफलता के लिए रामभक्त हनुमान जी का आह्वान किया।

कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि रामनयन दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राम मंदिर के निर्माण के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि राम कार्य के लिए समर्पण हनुमान, शबरी, निषाद राज गुह जैसा होना चाहिए।  वडभागी वह है जो राम के कार्य के लिए अपना समर्पण करता है। राम मंदिर निर्माण का अवसर लंबे संघर्षों के बाद मिला है। उन्होंने भक्तों से श्रीराम मंदिर निर्माण निधि में खुलकर समर्पण करने का आह्वान किया। संचालन सुरेश गुप्त और हेमंत उपाध्याय ने किया। संस्कार भारती के स्वर साधक कलाकारों ने बीच बीच में अपने भजन से वातावरण भक्तिमय कर दिया। अभियान के सह जिला अभियान प्रमुख नगर कार्यवाह पयोदकान्त ने अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत कर सभी रामभक्तों से सक्रिय सहयोग की अपील की। इस दौरान श्रीरामजानकी मंदिर के पुजारी देवशरण, गोविंद गोपाल, स्मिता व केदारनाथ गुप्त आदि ने अपने विचार रखे। जिला संघचालक डॉ. चंद्रशेखर ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कुशीनगर विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, पवन केडिया, जिला अध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्र, इंद्रजीत गुप्त, रामप्रताप सिंह, रामवचन, संस्कार भारती के अध्यक्ष डाॅ अनिल कुमार सिन्हा, डॉ.अम्बरीष कुमार विश्वकर्मा, दिनेश तिवारी, सुनंदा शर्मा ,निधि शर्मा, शिवांगिनी, प्रतीक्षा सिंह, दिव्यांशु श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here