कुशीनगर।जनपद के पटहेरवा थाना क्षेत्र के सरेया बुजुर्ग गांव के टोला रामकोला चट्टी निवासी नौ वर्षीय बालक का बुधवार को अपहरण हो गया। वह कोचिंग सेंटर से ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा था। अपहरण की सूचना आम होते ही परिवार व क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है। गुरुवार कोो घटनाा के चौबीस घंटे बीत जाने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी फूलचंद कन्नौजिया मौके का जायजा लिए और अपने मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया।
पटहेरवा थाना क्षेत्र के सरेया बुजुर्ग गांव के टोला रामकोला चट्टी निवासी मिंटू वर्मा का नौ वर्षीय पुत्र आदित्य वर्मा रामकोला चट्टी स्थित सम्राट एजुकेशनल एकेडमी में कक्षा दो का छात्र है। बताया जाता है कि आदित्य बुधवार दोपहर करीब 12 बजे रामकोला चट्टी स्थित एक कोचिंग सेंटर से ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा था। साथ वापस लौट रहे अन्य बालकों के मुताबिक, बीच रास्ते में एक बाइक पर सवार दो लोगों ने आदित्य को रोक लिया। फिर दोनों ने उसे जबरिया अपनी बाइक पर बैठा लिया और वे बिहार सीमा की तरफ चले गए। बालकों ने आदित्य के परिवार के लोगों को इसकी सूचना दी। परिवार के लोगों ने काफी देर तक खोजबीन की, लेकिन आदित्य का कोई पता नहीं चला। घटना की सूचना पर पहुंची पटहेरवा पुलिस ने अपहरण होने वाली जगह से लगायत कोचिंग सेंटर पर भी पहुंचकर जानकारी ली।
🔴 24 घंटे बाद भी नहीं लगा कोई सुराग
कोचिंग पढ़ने के लिए मासूम आदित्य प्रतिदिन की तरह हौदा नारायनपुर की सम्राट एजुकेशनल एकेडमी गया था. वह समय पर घर नहीं लौटा तो मासूम की मां सबिता देवी ने उसकी टीचर को फोन किया. टीचर ने बताया कि सभी बच्चों को घर भेज दिया गया है. इसके बाद सबिता ने परिवार के अन्य लोगों को साथ लेकर बेटे की तलाश शुरू कर दी. कोचिंग में पहुंचकर भी पूछताछ की, लेकिन मासूम का सुराग नहीं लगा। घटना के दरम्यान बगल के खेत में काम करने वाले लोगों का कहना है कि दो लोग मोटरसाइकिल पर बच्चे को बैठाकर ले गए हैं। इस सूचना के बाद बच्चे के परिजनों ने लिखित सूचना पटहेरवा थाने को दी।
एसओ पटहेरवा अतुल्य कुमार पांडेय ने बताया कि बालक के अपहरण होने की सूचना पर पुलिस छानबीन में जुटी है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभी तक कुछ खास सुराग नहीं लगा है। जल्द ही बच्चे का पता लगा लिया जायेगा। इधर घटना के 24 घंटे बाद गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी फूलचंद कन्नौजिया मौके का जायजा लिए और अपने मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया।
No comments:
Post a Comment