सांसद ने किया 2172.50 लाख की लागत से बनने वाली फोरलेन सड़क का शिलान्यास - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, January 17, 2021

सांसद ने किया 2172.50 लाख की लागत से बनने वाली फोरलेन सड़क का शिलान्यास

🔴 केन्द्र व प्रदेश की सरकार विकास कार्य के प्रति काफी संवेदनशील: विजय दुबे

🔴 हमारी सरकार विकास में विस्वास करती: रजनीकांत मणि

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज 

कुशीनगर। क्षेत्रीय सांसद विजय दूबे ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार विकास कार्यों के प्रति न सिर्फ संवेदनशील है बल्कि पूरी तरह समर्पित व संकल्पित भी है। इसका एक छोटा सा प्रमाण कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट है। जिसके निर्माण कार्य अब अंतिम रूप लेने वाला है। 
सांसद श्री दूबे शनिवार को राज्य योजना के तहत स्वीकृत 2172.50 लाख की लागत से निर्मित होने वाली एनएच 28 बी से शाहपुर तक एक किलोमीटर फोरलेन सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम मे बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। । सांसद ने कहा कि विरोधियों द्वारा दुष्प्रचार कर जनता में यह भ्रम फैलाई गई कि कुशीनगर से एयरपोर्ट  स्थानांतरित हो गया है, अब इसका निर्माण कार्य नही होगा। उन्होंने पूर्व के जनप्रतिनिधियों पर तंज कसते हुए कहा कि विकास कार्य को लेकर सदन में इन प्रतिनिधियों के मुँह पर ताला लग जाता था। आगे कहा कि उनके द्वारा गन्ना चीनी मिल व कुशीनगर एयरपोर्ट का मुद्दा लगातार उठाया गया, जिसे सरकार ने गम्भीरता से लेते हुए एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों में तेज कर आज अंतिम रूप पर पहुचा दिया है। उन्होंने कहा कि कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का ऐतिहासिक उद्घाटन होगा और उड़ान होते ही जनपद का नाम दुनिया के पटल पर होगा। इस क्रम में शिलान्यास कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि कुशीनगर विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि हमारी सरकार विकास में विस्वास करती है। कुशीनगर एयरपोर्ट का मुद्दा लगातार सदन में उठता रहा है। आज यह कल्पना धरातल पर दिखाई दे रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द्र मिश्र व संचालन दिनेश गुप्ता ने किया। इससे पूर्व बैदिक मंत्रोउचारन के बीच सांसद व विधायक ने फोरलेन सड़क का शिलान्यास किया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता हेमराज सिंह, जेई राजेश त्रिपाठी, जिलापंचायत अध्यक्ष विनय प्रकाश गोड़, चन्द्र प्रकाश चमन, ओमप्रकाश वर्मा, दिवेदु मणि त्रिपाठी, सन्तोष तिवारी, प्रदुम्न तिवारी, ओमप्रकाश जायसवाल, बलराम यादव आदि मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here