कोविड-19 टीकाकरण है पूरी तरह सुरक्षित, अफवाहों पर न दे ध्यान - जिलाधिकारी - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, January 16, 2021

कोविड-19 टीकाकरण है पूरी तरह सुरक्षित, अफवाहों पर न दे ध्यान - जिलाधिकारी

🔴 टीकाकरण से सम्बंधित जानकारी कण्ट्रोल रूम से करे प्राप्त

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर। जिलाधिकारी एसराज लिंगम न कहा कि परे विश्व को प्रभावित करने वाला कोरोना को काबू मे करने के लिए कोविड 19 टीकाकरण अभियान का आज से शुभारम्भ किया जा रहा है। इस महाअभियान में हम सभी लोगों को पूरे मनोयोग से लग कर कार्य करना होगा ताकि इस महामारी से निजात मिल सके।

जिलाधिकारी लिंगम  शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 16 जनवरी से कोरोना वायरस वैक्सीन के लॉन्चिग एवं आगामी दिनों में होने वाले कोविड-19 वैक्सीनेशन की जानकारी देते हुए पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि 16 जनवरी को जनपद में कुल 3 स्थानों पर कोविड-19 वैक्सीन के लॉन्चिंग कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसमे जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा व  फाजिलनगर शामिल हैै।जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक चयनित स्थानों पर प्रातः 10 बजे से सांयः 4 बजे तक सौ-सौ हैल्थ वर्करों का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह टीकाकरण स्वैच्छिक एवं पूर्णतः निःशुल्क है तथा यह टीका रजिस्टर्ड लाभार्थी को ही लगाया जायेगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों मे कहा किसी भी लाभार्थी का टीका किसी अन्य व्यक्ति को नहीं लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि लाभार्थी को लगने वाला प्रथम डोज का टीका है इस टीकाकरण के 28 दिन के बाद द्वितीय डोज लगायी जायेगी। इस दौरान तथा इसके उपरान्त लाभार्थी को नियमित रूप से मास्क लगाना होगा। सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना होगा एवं बार-बार हाथ धुलना होगा। 

 जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण से पूर्व लाभार्थी के मोबाईल नम्बर पर इसकी सूचना प्राप्त हो जायेगी। उसके उपरान्त लाभार्थी को निर्धारित स्थान पर निर्धारित तिथि को निर्धारित समय पर टीकाकरण स्थल पर उपस्थित होकर टीका लगवाना  होगा। टीकाकरण के 30 मिनट बाद तक ऑब्जरवेशन रूम में रहना होगा।  जिलाधिकारी ने बताया कि टीकाकरण पूर्णतया सुरक्षित है। इसमे किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नही है। यदि किसी को किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो अफवाह न फैलाएं। सोशल मीडिया के माध्यम से तमाम अफवाहें फैलाई जाती है। जिस पर विश्वास न करें। यदि किसी मामले में जानकारी लेनी हो तो हमे काल कर सकते हैं या सीएमओ से भी जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण या इससे सम्बन्धित कोई भी जानकारी लेनी हो तो कंट्रोल रूम के न0 05564-2402288, मो0 न0 9984943395 पर काल की जा सकती है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नरेंद्र गुप्त, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस0पी0 सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 संदीप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here