डीएम के निगरानी मे किया गया कोविड-19 टीकाकरण का शुभारम्भ - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, January 17, 2021

डीएम के निगरानी मे किया गया कोविड-19 टीकाकरण का शुभारम्भ

 

🔴 व्यवस्थाएं  गाईड लाइन के अनुसार चकाचौंध

  🔴युगान्धर टाइम्स न्यूज 

 कुशीनगर। जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने  जिला संयुक्त चिकित्सालय स्थित एम सीएच विंग (महिला अस्पताल ) में स्थापित किए गए कोविड टीकाकरण केन्द्र में अपनी निगरानी में टीकाकरण कार्य का शुभारम्भ कराया गया। सम्पूर्ण देश मे कोविड-19 टीकाकरण का शुभारम्भ प्रधानमंत्री द्वारा करने के साथ ही जनपद के तीन स्वास्थ्य केन्द्रो पर टीकाकरण कार्य शुरू किया गया।       
जिला संयुक्त चिकित्सालय के महिला विंग में एक कोविड टीकाकरण तथा एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हाटा एंव फाजिलनगर में टीकाकरण कार्य शुरू किया गया, जिसके अंतर्गत प्रत्येक केन्द्र पर पूर्व में निर्धारित 100-100 फ्रन्ट लाईन के स्वास्थ्य कार्मिकों का टीकाकरण किया गया। सर्वप्रथम स्वास्थ्य कर्मी लैब टेक्नीशियन सुभाष सिंह का टीकाकरण किया गया। टीका लगवाने के बाद उन्हें आधे घंटे टीकाकरण केन्द्र के सामने बनाए गये आब्जर्वेशन केन्द्र में स्वास्थ्य विशेषज्ञों की देखरेख में बैठाया गया। इसी प्रकार अन्य सभी को टीका लगाने के बाद एहतियातन आब्जर्वेशन रूम में बैठाया गया, आधा घंटा वहां रूकने के बाद सकुशल घर चले गए। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के बाद आधा घंटा आब्र्जवेशन कक्ष में रखे जाने का उद्देश्य यह है कि   यदि किसी भी प्रकार के रिएक्शन होने पर उन्हें तत्काल समुचित और त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा सके। जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने कहा कि टीकाकरण केन्द्रो पर सभी व्यवस्थाएं शासन के निर्देशों के अनुपालन में संचालित एवं व्यवस्थित की गई हैं और टीकाकरण का लाभ अर्जित करने वाले स्वास्थ्य कार्मिकों का सम्पूर्ण सूचनाओ पर आधारित डेटाबेस पूर्व में ही तैयार कर लिया गया था तथा उनको टीकाकरण की सूचना भी उनके मोबाईल नम्बर पर उपलब्ध करा दी गयी थी। उन्होंने यह भी बताया कि टीकाकरण कार्य सभी तीनो केन्द्रों पर पूर्ण सुव्यवस्थित रूप से स्वास्थ्य विभाग की गाईड लाइन के अनुसार सम्पादित किया जा रहा है। इस दौरान मुख्य सीएमओ डा0 नरेंद्र गुप्त, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 बजरंगी पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एस0पी0 सिंह, व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 संजय गुप्त  सहित अन्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। 
🔴 लैब टेक्नीशियन सुभाष बने पहले लाभार्थी

जिला अस्पताल के महिला विंग मे स्थापित कोविड टीकाकरण केन्द्र पर  लैब टेक्नीशियन सुभाष सिंह टीकाकरण का लाभ प्राप्त करने वाले पहले लाभार्थी बने। उन्होंने बताया कि टीकाकरण लगने के बाद उन्हे कोई खास दर्द नही हुआ सामान्य सुई लगने जैसा महसूस हुआ है। किसी प्रकार की कोई दिक्कत महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि अब कोई भय नही है कोरोना संक्रमण भी जल्दी प्रभावित नही करेगा। टीका लगवाने के बाद उन्हें आधे घंटे टीकाकरण केन्द्र के सामने बनाए गये आब्जर्वेशन केन्द्र में स्वास्थ्य विशेषज्ञों की देखरेख में बैठाया गया। इस दौरान वह काफी खुशनुमा दिखे खुद बेहतर फिल कर रहे थे। उसके बाद अपने काम पर लग गये।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here