🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। किसानों की आय और गन्ना का मूल्य बढ़ाने तथा केन्द्र सरकार के किसान विरोधी बिल के विरोध मे जिले के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह के अगुवाई मे किसान यात्रा रैली निकाली। सपाईयो ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार की नीतियों पर खूब भडास निकाली। इस दौरान पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई ।
किसान यात्रा मे आयोजित सभा को संबोधित करते पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों , युवाओं , गरीबों , बेरोजगारों , व्यापारियों को अपनी खराब नीतियों से बर्बाद करने वाली जालिम सरकार है । यही नहीं कृषि बील लाकर केन्द्र की सरकार किसानों का कमर तोड़ देना चाहती है । राष्ट्रवाद के नाम पर यह सरकार पूरी तरह पूजीपतियों व बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है । सपा के जिलाध्यक्ष डा. मनोज यादव ने कहा कि यदि आज इस हिटलरशाही कृषि बील का विरोध नहीं किया गया तो आने वाले समय में किसानों को उसके फसल का वाजिब मूल्य नहीं मिल सकता है । सपा के निवर्तमान कोषाध्यक्ष विजय पाण्डेय ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जा सकता है । किसान यात्रा हाटा के सपा कार्यालय से निकल कर सुकरौली तक पहुंची । जिसमें पैदल , बैलगाड़ी , मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों से सरकार के कृषि बील का विरोध किया गया ।इस मौके पर पूर्व विधायक पूर्व जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह , पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष युवजन सभा रणविजय सिंह उर्फ मोहन बाबू,पूर्व जिला कोषाध्यक्ष विजय पाण्डेय , युवजन सभा के पूर्व अध्यक्ष परवेज आलम, ,विस अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, मंटू तिवारी,बालकृष्ण मिश्रा, कैसर जमाल टीटू,ऋषभ शुक्ला, अखलाख खान,परवेज आलम,शैलेश यादव,सचिन्द्र यादव,प्रेम प्रकाश दुबे,राजनेति कश्यप,राजू शर्मा,टिंकू त्रिपाठी,नवीन पांडेय,दिग्विजय सिंह लक्ष्मण आदि लोग मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment