🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज़ नेटवर्क
कुशीनगर। माँ धरती पर अदृश्य रूप में साक्षात ईश्वर की स्वरूप है। जिसने माँ की सेवा नही की उसका जीवन ब्यर्थ है। कलयुग में असली पूजा माँ की सेवा है। जिसके जीते जागते उदाहरण संजय है। जो माँ की नौंवी पुण्यतिथि पर गरीबों की सेवा का ब्रत लेकर बीते नौ बर्षो से करते चले आ रहे है।
उक्त बाते पूर्व विधायक नंदकिशोर मिश्र ने शनिवार को ग्राम पंचायत बसडीला बुर्जुग मे संजय श्रीवास्तव के माता मैनावती देवी के नौवीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि माँ के आर्शीवाद से साधन की प्राप्ति होती है और सुख सुविधा मिलती है। माँ से प्रेरणा लेकर संजय श्रीवास्तव गरीबों की सेवा कर रहे है जो सराहनीय है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि माँ शब्द आते ही माँ की ममता सबको याद आ जाती है। माँ स्कूल, आंगन ,धरती है। माँ की महिमा अपरंपार है, गरीबों के कल्याण मे जो काम किया जाय। वही असली सेवा है। इस दौरान जरूरतमंद, असहाय लोगों में कम्बल का वितरण किया गया। इस अवसर पर संजय मिश्रा, अतुल श्रीवास्तव, नारायण प्रसाद गुप्ता, समाजसेवी राजकुमार शाह, सुजीत पांडेय, दीपू पांडेय, रवि तिवारी, संजय मिश्र प्रवक्ता एवं ग्राम प्रधान, प्रदीप राव, रमायन कुशवाहा, प्रधान लालमन यादव, विनोद सिंह पटेल, श्याम जी शास्त्री, धर्मलाल श्रीवास्तव, शैलेश श्रीवास्तव, अजयलाल श्रीवास्तव आदि ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद प्रवक्ता नन्दा पांडेय ने किया। कार्यक्रम में गायक अश्वनी दुवे व मनोज माहिर ने माँ को समर्पित गीत से भावविभोर कर दिया था।
No comments:
Post a Comment