कुशीनगर। जनपद के खड्डा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर महिला का गुस्सा उस समय फूट पडा जब पंजीकरण कराने के बावजूद सुबह से केन्द्र पर बैठी उन महिलाओं का चिकित्सक ने आपरेशन करने से मना कर दिया। इससे नाराज महिलाएं व परिजन हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और मामले की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही।
काबिलेगोर है कि खड्डा क्षेत्र के तुर्कहा सीएचसी पर स्वास्थ्य विभाग के तरफ से परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत नसबंदी कैप का आयोजन किया गया था। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने सभी आशा कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को नसबंदी कराने के लिए शिविर में लाने के निर्देश दिए थे। हरिहरपुर, बसंतपुर, नौतार जंगल, मुंडेरा, रामपुर जंगल, लखुआ लखुई आदि गांव से पहुंचीं कुल 45 महिलाओं ने नसबंदी के लिए अपना पंजीकरण कराया था। महिलाओं और उनके परिजनों का कहना था कि दोपहर बाद एक सर्जन पहुंचे और ऑपरेशन शुरू हुआ। देर शाम तक डॉक्टर ने 23 महिलाओं की नसबंदी के बाद और ऑपरेशन करने से मना कर दिया। बाकी को घर जाने को कह दिया गया। सुबह से इंतजार कर रही महिलाओं व परिजनों ने आपरेशन थिएटर के सामने हंगामा करते हुए धरना देना शुरू कर दिया। इसकी सूचना पर पहुंचे एसडीएम अरविन्द कुमार ने आक्रोशित महिलाओं व उनके परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। लोगों ने एसडीएम से आपरेशन के समय कोई व्यवस्था नहीं मिलने की बात कही। इस संबंध में एसडीएम अरविन्द कुमार ने बताया कि लोगों को समझा-बुझाकर घर वापस भेजा गया है। डॉक्टर का कहना है कि 10 लोगों का ऑपरेशन करना था लेकिन देर शाम तक 23 का ऑपरेशन किया गया है। राष्ट्रीय महत्व के इस कार्यक्रम में अव्यवस्था के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment