नव नियुक्त शिक्षको के खिल उठे चेहरे, मिला नियुक्ति पत्र - Yugandhar Times

Breaking

Monday, December 7, 2020

नव नियुक्त शिक्षको के खिल उठे चेहरे, मिला नियुक्ति पत्र

🔴 युवा देश की ताकत और शिक्षा राष्ट्र की पूंजी है- प्रभारी मंत्री

🔴 युगान्धर टाइम्स नेटवर्क
कुशीनगर। जनपद प्रभारी व सहकारिता मंत्री मंत्री मुकुट वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं को लगातार रोजगार देने का कार्य कर रही है, प्रदेश में पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया आयोजित कर अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की सबसे बड़ी ताकत युवा मस्तिष्क है एवं राष्ट्र के लिए शिक्षा सबसे बड़ी पॅूजी है।
प्रभारी मंत्री श्री वर्मा शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित बुद्धा पार्क मे आयोजित सहायक अध्यापकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इसके पूर्व प्रभारी मंत्री एनआईसी मे नव नियुक्ति पांच शिक्षको को नियुक्त पत्र प्रदान किया। उसके बाद प्रभारी मंत्री सीधे बुद्धा पार्क मे आयोजित कार्यक्रम मे पहुचे। यहां दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शंखनाद किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कायाकल्प योजना के तहत स्कूलों को हाईटेक किया जा रहा है। अब तक लगभग प्रदेश में 50 हजार से अधिक विद्यालयों का कायाकल्प योजना से आच्छादित किया जा चुका है तथा आगे भी जारी रहेगा। इसके अतिरिक्त प्रदेश में 350 कस्तूरबा बालिका विद्यालयों को उच्चीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की सबसे बड़ी ताकत युवा मस्तिष्क है एवं राष्ट्र के लिए शिक्षा सबसे बड़ी पॅूजी है। जिले मे चयनित कुल 1935 शिक्षको के सापेक्ष कार्यक्रम मे 1762 नव नियुक्त शिक्षक पहुचे हुए थे। इनसे 17 नव नियुक्त शिक्षको को प्रभारी मंत्री ने अपने हाथो से नियुक्ति पत्र सुपुर्द किया जबकि शेष शिक्षको को मंचासीन अतिथियों द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया।

🔴 देश के भविष्य की है जिम्मेदारी शिक्षको के हाथो मे

मंत्री ने सभी नव नियुक्त सहायक अध्यापकों किया कि आप लोगों की बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी है। इसका निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करें, जिससे बच्चों के भविष्य की नीव मजबूत हो सके।  मंत्री ने सभी नव नियुक्त सहायक अध्यापको को बेसिक शिक्षा परिवार में शामिल होने पर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद विजय दूबे, विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, विधायक जटाशंकर त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी , मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग, बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार सहित जिले के  अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here