🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। आय से अधिक सम्पत्ति के मामले मे आयकर विभाग की टीम ने पडरौना के बडे कारोबारी व ट्रांसपोर्टर के घर और ऑफिस पर छापेमारी कर पूरे दिन सर्च ऑपरेशन चलाया। कारोबारी के साहबगंज स्थित आवास, नगर के सुभाष चौक स्थित दोनों कार्यालय और कठकुइयां रोड पर बंद पडे कोल्ड स्टोरज में बुधवार को देर रात पत्रावलियों की जांच की गई।
जानकारी के मुताबिक गोपनीय सूचना के आधार पर इनकम टैक्स विभाग गोरखपुर की सर्च विंग की टीम अपनी फोर्स के साथ बुधवार को गोपनीय तरीके से पडरौना नगर के कारोबारी शंकर बगाडिया के घर पहुंची। परिवार के सदस्यों को सर्च की जानकारी दी और पत्रावलियों को खंगालना शुरू कर दिया। ऑपरेशन इतना गोपनीय था कि स्थानीय पुलिस तक को इसकी जानकारी नहीं दी गयी थी। सीमेंट कारोबार, ट्रांसपोर्ट कारोबार व सरैया में चल रही गत्ते की फैक्ट्री से संबंधित पत्रावलियां व आय व्यय का ब्यौरा खंगाला गया। इस दौरान दो अन्य टीमें सुभाष चौक स्थित उनके दो कार्यालयों और कोल्ड स्टोरेज पर भी पहुंच गईं थीं। देर रात तक ऑपरेशन जारी रहा। जांच टीम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय टीम से सर्च ऑपरेशन के निर्देश मिले थे। इस आधार पर सर्च की जा रही है। जांच टीम का कहना था कि सर्च पूरी करने के बाद कारोबारी द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों का मिलान किया जाएगा। इसके बाद ही वास्तविक आय या इनकम टैक्स के अपवंचन की वास्तविक फीगर सामने आ सकेगी। तब तक कुछ नहीं बताया जा सकता, जब तक जांच पूरी न कर ली जाए। बताया गया कि कारोबारी के पास कई ट्रक हैं। चीनी मिलों से सीरे की ढुलाई का ठेका उनके पास है। उनके पास एक सीमेंट की फैक्ट्री भी है। सर्च टीम में इनकम टैक्स सर्च विंग गोरखपुर के आईटीओ राममूरत, रवि मेहता, रोश निषाद, हिमांशु सहुलियार, दुर्गेश कुमार, कमलावती यादव, अंगद गुप्ता व गौरव अग्रहरी आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment