🔴 एक सिपाही की हालत गम्भीर
🔴युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर। बदमाशों को पकडने गये पुलिसकर्मियों को बदमाशों ने स्कार्पियो से कुचलकर मारने की कोशिश की, जिसमे एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। चिकित्सकों ने घायल सिपाही का प्राथमिक उपचार करने के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। इधर वारदात के बाद बदमाश स्कार्पियो छोडकर फरार हो गये। घटना जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के पिपरा रज्जब गांव की है। पुलिस ने दोनो बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के मधुरिया चौकी पर तीन दिन पहले एक लड़के ने पिपरा रज्जब गांव के दो लोगों पर मोबाइल लूटने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। सोमवार की रात नौ बजे मधुरिया चौकी पर तैनात सिपाही अरुण यादव को सूचना मिली कि दोनों आरोपित राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पिपरा रज्जब गांव के पास एक ढाबा पर बैठे हैं। इस सूचना पर अरुण और धर्मेन्द्र यादव नामक दो सिपाही बाइक से आरोपितों को पकड़ने पहुंचे लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए दोनों आरोपी मौके से भाग निकले। इसके बाद सिपाहियों ने आसपास के इलाके में खोजबीन शुरू की। बताया जाता है कि दोनो सिपाही फाजिलनगर के बघौचघाट मोड़ पहुंचे वहा कुछ देर वहां रुकने के बाद जब चौकी की तरफ लौट रहे थे तभी पिपरा रज्जब गांव के सामने बदमाशों ने उन्हें स्कार्पियो से कुचलने की कोशिश की। बदमाशों ने बाइक को ठोकर मार दी जिससे दोनों सिपाही नीचे गिर पड़े। इसके बाद उन बदमाशों ने सिपाहियों पर स्कार्पियो चढ़ाने की कोशिश की लेकिन स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर फंस गई। उसके बाद पकडे जाने के डर से बदमाश स्कार्पियो छोड़कर वहां से फरार हो गए।
No comments:
Post a Comment