सरकार के विरोध में सपाईयो ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, December 2, 2020

सरकार के विरोध में सपाईयो ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

 

🔴 मांग पूरी नहीं हुई तो 30 दिसंबर को होगा कमिश्नर कार्यालय का घेराव- राधेश्याम सिंह

🔴 डेली न्यूज नेटवर्क 

 कुशीनगर। सरकार की गलत नितियों के विरोध में  दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों का उत्पीड़न , गन्ना मूल्य 400 रुपये कुंतल दिलाने , पशु व शराब तस्करी में पुलिस की संदिग्ध भूमिका के खिलाफ सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह के नेतृत्व में सपाईयो ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया । साथ ही राज्यपाल को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की ।  मांग न पूरी होने पर पूर्व मंत्री ने 30 दिसम्बर को  कमिश्नर कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी। 
  धरना को संबोधित करते हुए पूर्व राज्य मंत्री श्री सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है यह हिटलर शाही है जो नए कानून के तहत पूजी पतियों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है । दोनो सरकारें किसान व नौजवान विरोधी है । जनपद में पशु तस्कर व शराब माफियाओं से कुछ पुलिस के जवानों का सीधा गठजोड़ है , क्रय केन्द्र पर धान की खरीद नगण्य है तो खाद-डीजल-बीज-मजदूरी के बढ़ने के बाद भी गन्ना मूल्य इस सरकार में बढ़ाया नहीं गया है ।  सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मो. इलीयास अंसारी ने कहा कि आज देश में महंगाई चरम सीमा पर है । नौजवानो को रोजगार नही मिल पा रहा है किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है तथा सूबे में अपराध की घटनाएं बढ़ रही है , फर्जी इन्काउण्टर हो रहा हैं । दिल्ली में अपनी हक मांग रहें किसानों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं । विशुनपुरा विकास खण्ड के ब्लॉक प्रमुख विक्रमा यादव ने कहा कि वर्तमान में हर वर्ग खुद को छला महसूस कर रहा है । क्योंकि झूठे वादों के साथ यह सरकार सत्ता में आई थी । आज किसानों को उसके अनाज अथवा गन्ने की वास्तविक कीमत नहीं दिलाई जा रही है । कार्यक्रम का संचालन सपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने किया । अन्त में मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप दिया गया । इस मौके पर सपा के पूर्व कोषाध्यक्ष विजय पाण्डेय , सयुस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रणविजय सिंह उर्फ मोहन बाबू , लक्षुमण सिंह , देवेंद्र यादव , राम लखन यादव , कपिलेश्वर बर्नवाल , रमेश यादव , शैलेश यादव , गोरख यादव , परवेज अहमद , शाहजहां आदि लोग मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here