🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर।अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों के खिलाफ नकेल कसने के लिए जिले मे चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार की रात जनपद के पटहेरवा थाने की पुलिस ने कसाई खाने मे कटने के लिए जा रहे 19 राशि पशुओं को बरामद किया है। हलाकि अभियुक्तों को गिरफ्तार करने मे पुलिस नाकाम रही। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात्रि में पशु तस्करों द्वारा कन्टेनर मे रखकर तस्करी कर वध के बीआर 02 जीए 6205 मे रखकर तस्करी के लिए ले जाये जा रहे गोवंश पशुओं को थाना पटहेरवा पुलिस राष्ट्रीय राजमार्ग - 28 के पटहेरिया चौराहे पर पकड लिया।पुलिस को देख तस्कर और कन्टेनर चालक मौके के फरार हो गये। कन्टेनर से पुलिस ने कुल 19 राशि सांड बरामद किया है इसमे से 14 राशि जिन्दा व 5 राशि मृत सांड शामिल है। बरामदगी के आधार पर पुलिस ने पटहेरवा थाना पर मुकदमा अपराध संख्या - 462/2020 धारा 429 आईपीसी 3/5ए/ 5बी /8 गोवध निवारण व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई मे जुटी है।
🔴 बरामद करने वाली पुलिस टीम
पशु से लदे हुए कन्टेनर को पकडने वालो मे पटहेरवा थाने के उपनिरीक्षक गिरधारी यादव, दीनानाथ पाण्डेय हेड कॉन्स्टेबल मेराज अहमद, कास्टेबल छोटेलाल यादव, श्यामसुन्दर यादव, श्रवण कुमार यादव शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment