देशी शराब की दुकान मे घुसकर डेढ लाख की लूट - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, December 15, 2020

देशी शराब की दुकान मे घुसकर डेढ लाख की लूट

🔴  युगान्धर टाइम्स न्यूज़ नेटवर्क

कुशीनगर। जनपद के में पटहेरवा थाना क्षेत्र के समउर बाजार स्थित देशी शराब की दुकान पर सोमवार की देर शाम अपराधियो ने मुनीब को तमंचा सटाकर करीब डेढ़ लाख रुपये लूटकर  फरार हो गये। लूट की खबर से कस्बे में दहशत का माहौल कायम हो गया। पुलिस लूट की घटना संदिग्ध मानते हुए जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक सेवरही थाना क्षेत्र के गणेशा पट्टी गांव के निवासी निरंजन गुप्ता व लालबिहारी शर्मा समउर बाजार कस्बे में स्थित देशी शराब की भट्टी पर मुनीब का कार्य करते है। इन दोनों ने पुलिस को बताया कि सोमवार की देर शाम तकरीबन साढ़े सात बजे भट्ठी पर पहुंचे तीन लोग शराब की शीशी पैक कराकर साथ ले जाने की बात कहते हुए भट्टी से बंद दरवाजे को खुलवाकर अंदर घुस गए। बताया जाता है कि एक मुनीब इनके लिए शराब पैक करने लगा जबकि दूसरा खिड़की पर खड़े किसी ग्राहक को शराब देने लगा। इतने में दुकान के अंदर घुसे अपराधियो ने दोनों मुनीबों पर असलहा तान कर करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिया और भाग निकले। मुनीबों द्वारा शोर मचाये जाने के बाद चीखना की दुकानें धड़ाधड़ बन्द हो गईं। शोर सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आननफानन में थानाध्यक्ष पटहेरवा अतुल्य कुमार पांडेय चौकी इंचार्ज समउर रमेश पुरी, नायब दरोगा राजेश यादव भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर जांच में जुट गए। पुलिस ने मुनीब निरंजन गुप्ता को अपने साथ लेकर अपराधियो की धरपकड़ करने की कार्रवाई शुरू कर दी। उधर दूसरी ओर थानाध्यक्ष दूसरे मुनीब लालबिहारी शर्मा के साथ भट्ठी में शराब के स्टॉक व बिक्री का ब्योरा जुटाने में जुट गए। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अतुल्य कुमार पांडेय ने बताया कि लूट की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। जांच की जा रही है जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

🔴 एसपी बोले: संदिग्ध लग रहा है घटना

जिले के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार कुमार सिंह ने कहा कि घटना संदिग्ध लग रही है। शिकायतकर्ता की बात सही मानकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। डेढ़ लाख रूपए की लूट की बात मुनीब ने बताई। एक टीम उसके बताए मुताबिक दूसरे मुनीब के साथ बदमाशों की तलाश में रवाना की गई। फिर जब उसका बिक्री व स्टॉक देखा गया तो उसमें भारी गड़बड़ी मिली। अब उसके स्टॉक की बढोत्तरी की जांच की जा रही है। आसपास मौजूद किसी ने लूट की पुष्टि नहीं की है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here