कुशीनगर। नव वर्ष पर कुशीनगर आने वाले श्रद्धालु को मुख्य मंदिर मे भगवान बुद्ध की छठीं शताब्दी की प्रतिमा का दर्शन करने मे किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है। इसके अलावा रामाभार स्तूप और माथा कुंवर मंदिर परिसर भी खुला रहेगा। मुख्य मंदिर के बगल में स्थित वर्मी मंदिर में भी श्रद्धालु दर्शन-पूजन कर सकेंगे। पूरे मेला क्षेत्र की सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। बिना मास्क के यहां किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मंदिर क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा रखा है। ताकि मेला मे कोई दुर्व्यवस्था हो। सड़क पर हुडदंग करने वालो को साल के पहले दिन हवालात मे गुजारने पडेगे पूरी रात। इसके लिए पुलिस प्रशासन भी पुरी तरह से सख्त है।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुशीनगर पूर्ण बोरा की माने तो मंदिर क्षेत्र में लगने वाले नव वर्ष मेला की सभी तैयारियां पुरी हो चुकी है। देवरिया से आने वाले पर्यटक मैत्रेय शिलान्यास स्थल के पास अपना वाहन पार्क करेंगे। पडरौना व बिहार से आने वाले पर्यटकों के लिए कुशीनगर के बुद्ध इंटर कॉलेज एंव डिग्री कालेज के परिसर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। गोरखपुर से आने वाले पर्यटक फोरलेन के किनारे कुशीनगर स्टेडियम में अपना वाहन पार्क करेंगे।
🔴 रामकोला और पनियहवा मे भी आ सकते हैं घूमनेकुशीनगर जनपद में घूमने के लिए कई अन्य स्थान भी हैं। अगर आप किसी कारण से कुशीनगर नहीं आ पा रहे हैं तो रामकोला के विश्व दर्शन मंदिर या फिर पनियहवा में गंडक नदी के किनारे रेत पर टहलने का आनंद ले सकते हैं। इसके लिए भी तैयारियां हो चुकी हैं। विश्व दर्शन मंदिर में एक साथ दुनिया के विभिन्न धर्मों व पंथों के प्रमुख देवी-देवता व महापुरूषों का दर्शन कर सकते हैं।
🔴 पुलिस सख्ती से निपटने के लिए तैयार
नए साल के आगमन की खुशियों में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी सड़कों पर धूम-धड़ाका करने वालों को हवालात की हवा खानी पड़ सकती है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिनों हुए विभिन्न त्योहारों की तरह ही 31 दिसंबर की शाम से बुद्ध स्थली, पनियहवा आदि जगहों पर खास नजर रहेगी। इसके लिए थानेदारों को आवश्यक निर्देश दिया गया है। कसया व हाटा कोतवाली क्षेत्र में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। इसी इलाके में अधिकतर होटल व रेस्तरां हैं। नए साल पर शराब पीकर लोग इन इलाकों में तेज रफ्तार गाड़ी चलाने के साथ ही स्टंट करते हैं। चिह्नित जगहों पर पुलिस व यातायात विभाग की टीम ब्रेथ एनेलाइजर के साथ मौजूद रहेगी। तीन सवारी वालों की भी धरपकड़ होगी। पडरौना, खड्डा, फाजिलनगर, कप्तानगंज, तमकुहीराज इलाके में भी ऐसे ही इंतजाम किए गए हैं।
No comments:
Post a Comment