किसान दिवस पर किसानों को किया गया सम्मानित - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, December 23, 2020

किसान दिवस पर किसानों को किया गया सम्मानित

🔴चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर आयोजित किसानस म्मान समारोह 

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर। किसान दिवस के रूप मे मनाये जाने वाला किसानों के मसीहा कहे जाने वाले देश पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस को किसान दिवस के रूप मे मनाया गया। इस दौरान जिला पंचायत के प्रांगण मे आयोजित किसान समारोह मे जिले के 98 कृषकों को किया गया सम्मानित।

कसया विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी द्वारा जिला पंचायत  प्रांगण में किसान सम्मान समारोह का उद्घाटन फीता काट कर किया गया, तथा कृषि से सम्बंधित लगे स्टालों के अवलोकन करने के बाद कृषि क्षेत्र में  बेहतर उत्पादन व उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों को अंग वस्त्र व  प्रशस्ति पत्र भेटकर सम्मानित किया गया। विधायक श्री त्रिपाठी ने  कृषि बिल कानून के बारीकियों से अवगत कराते हुए कहा नए कृषि बिल से कृषकों का लागत कम व आय दुगुनी होगी। उन्होंने देश के किसानो को गुमराह करने वाले लोगो से सचेत रहने का आह्वान किया। 

जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने उपस्थित कृषकों को शुभकानाएं देने पश्चात सभी को आह्वान किया कि अपने आस-पास के सफल व वेहतर उत्पादन करने वाले कृषकों से सम्पर्क बनाये रखे, उनके ज्ञान का लाभ उठाएं व कृषि वैज्ञानिकों द्वारा समय समय पर दिए जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करें तो निश्चित रूप से आप सभी सफल व बेहतर उत्पादन करने में सक्षम हो सकेंगे। उप निदेशक कृषि अरुण कुमार चौधरी द्वारा गोष्ठी में उपस्थित कृषक बन्धुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से अवगत कराया गया, तथा स्व0 चौधरी चरण सिंह के जीवन ,उनके द्वारा कृषक हित मे किये गए सराहनीय कार्यों से अवगत भी कराया गया। कार्यक्रम का संचालन बाबूराम मौर्य द्वारा किया गया, तथा कार्यक्रम का शयभारम्भ स्व0 चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम दौरान कुल 98 प्रगतिशील कृषकों को सम्मानित किया गया तथा लकी ड्रा के माध्यम से विजयी कन्हैया सिंह व विंध्याचल यादव को ट्रैक्टर की चाभी सौंपी गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग, जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल , ए आर को ऑपरेटिव, सहायक निदेशक मत्स्य, सहायक निदेशक रेशम, तथा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक व कृषक बन्धु उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here