🔴 संजय चाणक्य
देवरिया जनपद के पथरदेवा निवासी अविनाश सिंह की माने तो वह परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं। वह कुछ दिनो से एक मांगलिक कार्यक्रम मे पथरदेवा आए हुए हैं। मंगलवार को वह परिवार के अन्य सदस्यों संतोष सिंह, अरुण सिंह, अश्विनी सिंह, उपमा, अन्नू व स्वीटी के साथ कुशीनगर भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली घूमने आए हुए थे। सभी रिश्ते में भाई-बहन हैं। रात हो जाने पर होटल में खाना खा रहे थे। इसी दौरान तीन सिपाही मौके पर पहुंचे। इनमें दो सादे कपड़ों में थे। एक पुलिस कर्मी ने शराब पी रखी थी। अविनाश के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने होटल में आने के साथ ही परिवार की युवतियों की तरफ देखकर अश्लील हरकत शुरू कर दी। मना करने पर हमलावर हो गए। इसके बाद दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई। होटल का स्टाफ भी जब परिवार के पक्ष में आ गया तब पुलिस बैकफुट पर आ गई। बाद में पुलिसकर्मियों ने थाने से पुलिस बुलाकर जमकर मारपीट की। अविनाश का कहना है कि पुलिस ने युवतियों के साथ बदसलूकी की और उनकी इनोवा गाड़ी में भी तोड़फोड़ की।
🔴 पुलिसिया कहानी सवालो के घेरे मेखाना खा रहे परिवार के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट व अश्लील हरकत किये जाने के मामले मे पुलिस ने जो कहानी गढी है वह आम लोगो को हजम नही हो रहा है। कसया एसओ संजय कुमार का कहना है पुलिस गश्त पर थी। होटल में युवक- युवतियों को संदिग्ध देखकर उन्होंने पूछताछ की तो उनके साथ के लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। जिसमें हाईवे पुलिस चौकी प्रभारी नागेंद्र गोंड, सिपाही रणधीर सिंह व आफताब आलम घायल हो गए। अब सवाल यह उठता है क्या कोई परिवार के साथ होटल मे खाना खाने वाला व्यक्ति पुलिस पर हमला कर सकता है? अगर पुलिस की बात को सही मान लिया जाए कि उस परिवार ने पुलिस पर हमला किया तो मतलब साफ है इन पुलिसकर्मियों ने निश्चित तौर पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की है। अन्यथा किसी मर्द मे इतनी हिम्मत कहा कि वह पुलिस से जुबान भी लडा सके। सवाल तो यह भी उठता है कि जब उस परिवार के साथ महिलाए थी तो फिर पुरुष पुलिसकर्मी पूछताछ कैसे कर दिये जबकि गश्त के दौरान महिला पुलिसकर्मी तो साथ थी ही नही, और ना ही कोई महिला पुलिसकर्मी घायल हुई है।
🔴 सीसीटीवी कैमरा खोलेगी राजकहना न होगा कि घटना कसया के एक होटल मे हुई है जहा सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। सूत्रों की माने तो होटल मे लगा वह कैमरा हमेशा चलता है। बताया जाता है कि होटल मालिक सर्तकता और खुद की सुरक्षा के लिए न सिर्फ अपने होटल मे लगे सीसीटीवी कैमरा आन रखता है बल्कि समय-समय पर कैमरे को चेक करता रहता है। ऐसे मे मंगलवार की पूरी घटना उस सीसीटीवी कैमरा मे कैद है अगर पुलिस होटल मालिक को धमकाकर कैमरे के साथ छेड़छाड़ नही की होगी तो दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जायेगा।
No comments:
Post a Comment