पुलिस की गुण्डई : होटल मे खाना खा रहे परिवार के साथ कई मारपीट और छेडखानी - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, December 17, 2020

पुलिस की गुण्डई : होटल मे खाना खा रहे परिवार के साथ कई मारपीट और छेडखानी

🔴 सवाल उठना वाजिब है कि गुण्डे-मवालियो से सुरक्षा करने वाली पुलिस ही जब गुण्डे-मवालियो के नक्शे कदम पर चलने लगेगी तो फिर इन वर्दी धारियों से आम आदमी की सुरक्षा कौन करेगा

🔴 संजय चाणक्य

कुशीनगर। केन्द्र की मोदी और सूबे की योगी सरकार जहां नारी सशक्तीकरण व नारी सम्मान को लेकर न सिर्फ संकल्पित है बल्कि तमाम योजनाओं के जरिए महिलाओं को जागरूक करने के प्रयास मे लगे है। वही कुशीनगर पुलिस सरकार के मंसूबे पर पानी फेरने मे तनिक भी गुरेज नही कर रही है। बल्कि यह कहना भी गलत नही होगा कि वर्दी की रौब मे खाकी के कुछ गैर जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी को दरकिनार करके सड़कछाप गुण्डा बनकर सरकार की छवि को तार-तार करने मे जुटे है। ऐसे मे यह सवाल उठना वाजिब है कि गुण्डे-मवालियो से सुरक्षा करने वाली पुलिस ही जब गुण्डे-मवालियो के नक्शे कदम पर चलने लगेगी तो फिर इन वर्दी धारियों से आम आदमी की सुरक्षा कौन करेगा? 
जी हा। बात कर रहे मंगलवार की देर रात कसया हाईवे ओवरब्रिज के समीप स्थित एक होटल में रात्रि तकरीबन नौ बजे खाना खा रहे एक परिवार के साथ कुछ पुलिसकर्मियों के गुण्डई के किस्से की। भगवान बुद्ध की दर्शन कर होटल मे खाना खा रहे इस परिवार की महिलाओं और पुरुषों को क्या पता था कि उन्हें बिना किसी गलती के जलालत झेलने के साथ-साथ पुलिसिया जुल्म का शिकार होना पडेगा। पीड़ित परिवार की माने तो पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को आर्केस्ट्रा की नर्तकी संबोधित कर छेडखानी व अश्लील हरकत किया। इस पर परिवार के पुरुषों ने जब विरोध किया तो मौजूद पुलिसकर्मीयों ने भद्दी-भद्दी गाली देते हुए उन परिवार के लोगों पर टूट पडे। फिर क्या था, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें परिवार के कई सदस्य सहित पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। उसके बाद अपनी गलती पर पर्दा डालने के लिए पुलिस ने फिल्मी कहानी तैयार कर महिला-पुरुष सहित परिवार के सभी सदस्यों को हिरासत मे ले लिया। 
🔴 क्या है पूरा मामला

देवरिया जनपद के पथरदेवा निवासी अविनाश सिंह की माने तो वह परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं। वह कुछ दिनो से एक मांगलिक कार्यक्रम मे पथरदेवा आए हुए हैं। मंगलवार को वह परिवार के अन्य सदस्यों संतोष सिंह, अरुण सिंह, अश्विनी सिंह, उपमा, अन्नू व स्वीटी के साथ कुशीनगर भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली घूमने आए हुए थे। सभी रिश्ते में भाई-बहन हैं। रात हो जाने पर होटल में खाना खा रहे थे। इसी दौरान तीन सिपाही मौके पर पहुंचे। इनमें दो सादे कपड़ों में थे। एक पुलिस कर्मी ने शराब पी रखी थी। अविनाश के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने होटल में आने के साथ ही परिवार की युवतियों की तरफ देखकर अश्लील हरकत शुरू कर दी। मना करने पर हमलावर हो गए। इसके बाद दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई। होटल का स्टाफ भी जब परिवार के पक्ष में आ गया तब पुलिस बैकफुट पर आ गई। बाद में पुलिसकर्मियों ने थाने से पुलिस बुलाकर जमकर मारपीट की। अविनाश का कहना है कि पुलिस ने युवतियों के साथ बदसलूकी की और उनकी इनोवा गाड़ी में भी तोड़फोड़ की।

🔴 पुलिसिया कहानी सवालो के घेरे मे

खाना खा रहे परिवार के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट व अश्लील हरकत किये जाने के मामले मे पुलिस ने जो कहानी गढी है वह आम लोगो को हजम नही हो रहा है। कसया एसओ संजय कुमार का कहना है पुलिस गश्त पर थी। होटल में युवक- युवतियों को संदिग्ध देखकर उन्होंने पूछताछ की तो उनके साथ के लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। जिसमें हाईवे पुलिस चौकी प्रभारी नागेंद्र गोंड, सिपाही रणधीर सिंह व आफताब आलम घायल हो गए। अब सवाल यह उठता है क्या कोई परिवार के साथ होटल मे खाना खाने वाला व्यक्ति पुलिस पर हमला कर सकता है? अगर पुलिस की बात को सही मान लिया जाए कि उस परिवार ने पुलिस पर हमला किया तो मतलब साफ है इन पुलिसकर्मियों ने निश्चित तौर पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की है। अन्यथा किसी मर्द मे इतनी हिम्मत कहा कि वह पुलिस से जुबान भी लडा सके। सवाल तो यह भी उठता है कि जब उस परिवार के साथ महिलाए थी तो फिर पुरुष पुलिसकर्मी पूछताछ कैसे कर दिये जबकि गश्त के दौरान महिला पुलिसकर्मी तो साथ थी ही नही, और ना ही कोई महिला पुलिसकर्मी घायल हुई है।

🔴 सीसीटीवी कैमरा खोलेगी राज

कहना न होगा कि घटना कसया के एक होटल मे हुई है जहा सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। सूत्रों की माने तो होटल मे लगा वह कैमरा हमेशा चलता है। बताया जाता है कि होटल मालिक सर्तकता और खुद की सुरक्षा के लिए न सिर्फ अपने होटल मे लगे सीसीटीवी कैमरा आन रखता है बल्कि समय-समय पर कैमरे को चेक करता रहता है। ऐसे मे मंगलवार की पूरी घटना उस सीसीटीवी कैमरा मे कैद है अगर पुलिस होटल मालिक को धमकाकर कैमरे के साथ छेड़छाड़ नही की होगी तो दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जायेगा।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here