🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज़ नेटवर्क
कुशीनगर। केन्द्र सरकार के कृषि कानून के विरोध मे लगातार 19 दिनो से आन्दोलन कर रहे किसानो किसान के समर्थन व केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर सोमवार को समाजवादी पार्टी ने जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रर्दशन किया। इस दौरान सपाइयो ने सरकार विरोधी नारे लगाकर हल्ला बोला।
सपा जिलाध्यक्ष मनोज यादव की अगुवाई मे एमएलसी राम अवध यादव, पूर्व विधायक नंदकिशोर मिश्रा, पूर्व विधायक पूर्णमाशी देहाती सहित सैकडों की संख्या मे सपा कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट पहुचे। इधर पुलिस प्रशासन भी आन्दोलन की आड़ मे किसी प्रकार कि अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुरी तरह से मुस्तैद रही, यही वजह है कि जिले के पुलिस का पहरा काफी सख्त दिखा। समाजवादी पार्टी की हुजूम जैसे ही कलेक्ट्रेट परिसर पहुची पुलिस ने जिलाध्यक्ष मनोज यादव व एमएलसी राम अवध यादव गिरफ्तार कर लिया।
🔴 अंधा कानून है किसान बिल - नंदकिशोर
इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सेवरही के पूर्व विधायक नंदकिशोर मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर जिला मुख्यालय पर किसान विरोधी बिल के विरोध में ज्ञापन दिया जा रहा है, प्रतिपक्ष की अधिकांश पार्टियां इस बिल के विरोध में हैं। सरकार द्वारा इस बिल को लागू करने से पहले किसान संगठनों और किसानों के पास इस बिल की एक कॉपी भेजनी चाहिए थी। इस बिल के पारित होने के बाद जमाखोरी में मुनाफा होगा और यह पूरी तरह से किसान विरोधी है इसलिए समाजवादी पार्टी इसका विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि किसान विरोधी बिल को सरकार किसानों के मत्थे मढ़ रही है. यह एक अंधा कानून है जो कि संसद के माध्यम से किसानों के खिलाफ पारित हुआ है। इस बिल के पारित होने के बाद किसान अपने ही खेत में बंधुआ मजदूर हो जाएगा। समाजवादी पार्टी सड़क से संसद तक इस बिल का विरोध करती है और किसानों के हित की लड़ाई लड़ने के लिए सड़क पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेगी। इसके पहले पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह , पूर्व जिलाध्यक्ष मो. इलीयास अंसारी , ब्लॉक प्रमुख विक्रमा यादव समेत सैकड़ों सपाईयो को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों से उनका हक छीन लेना चाह रही है । यही कारण है कि नए किसान बिल लाकर किसानों के फसलों को पूजी पतियों से लूटवाने का कार्य किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने गिरफ्तार किये गये सभी सपा नेताओ पुलिस लाईन मे रखा गया था, जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया ।
No comments:
Post a Comment