आक्रोशित ग्रामीणों ने किया तुर्कपट्टी-कसया मार्ग जाम - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, December 13, 2020

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया तुर्कपट्टी-कसया मार्ग जाम

🔴 पिटाई के बाद हुई मौत का मामला 

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर। जनपद के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा छहू में रविवार को एक ब्यक्ति की पिटाई से मौत हो जाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी ब्यक्तियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर  कसया- तुर्कपट्टी मार्ग घण्टो  जाम रखा एसएचओ के लाख कोशिश के बावजूद उग्र ग्रामीण बड़े अधिकारियों को घटना स्थल पर बुलाने पर अड़े थे । 

काबिलेगोर है कि 9 दिसम्बर को तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा  छहूँ निवासी शान मुहमद पुत्र हबीब के लड़के की शादी तय थी। गांव के ही एक ब्यक्ति की बेलेरो गाड़ी बारात में जाने के लिए बुक की गई थी। सुबह जब बारात वापस आयी तो उसी साथ गाड़ी भी वापस आयी लेकिन गाड़ी मालिक का आरोप था कि गाड़ी रात्रि में वापस आने की बात हुई थी इसी बात को लेकर शान मुहमद और गाड़ी मालिक में बहस ही गयी। शान मुहमद के परिजनो का आरोप है कि गाड़ी मालिक और उनके दो भाई मौके पर पहुच कर शान मुहमद को बुरी तरह मारे पिटे जिसके कारण उसे गम्भीर चोट आई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मौत की सूचना पर अधिकांश ग्रामीण शान मुहमद के घर पहुचे और गाड़ी मालिक पर मारने से मौत हो जाने का आरोप लगाते हुए कसया तुर्कपट्टी मार्ग जाम कर दिया। घटना स्थल पर पहुचे एसएचओ तुर्कपट्टी जितेंद्र सिंह ग्रामीणों को काफी मनाने की कोशिश किये लेकिन जाम नही हट सका। सूचना मिलने पर मौके पर पहुचे एसडीएम तमकुहीराज ए0आर0 फारूकी व सीओ फूलचंद कनौजिया के आश्वासन पर ग्रमीण माने। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here