कुशीनगर । सदर कोतवाली अन्तर्गत जंगल बेलवा गांव के पास चंवर में गुरुवार सुबह एक लड़के की लाश मिली। बड़ी बेरहमी से हत्या कर पहचान छिपाने के लिए कातिलों ने उसके सिर को बुरी तरह कूच दिया था। पुलिस ने मौके पर जुटी भारी भीड़ के बीच लड़के की शिनाख्त कराने की काफी कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जंगल बेलवा गांव के लोग सुबह दस बजे के आस-पास उधर गए तो लड़के का शव पड़ा मिला। कुछ ही देर में भीड़ जुट गई। लड़के का सिर और चेहरा बुरी तरह से कूच दिया गया था। ग्राम प्रधान ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में फोर्स के साथ इंस्पेक्टर अनुज सिंह मौके पर पहुंच गए। भीड़ के लोगों से शव की शिनाख्त की कोशिश बेकार रही। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस ने प्राथमिक जांच के आधार पर अनुमान लगाया है कि लड़के की हत्या कहीं और की गई होगी। वहां से शव को लाकर यहां फेंका गया है। जिस तरह की क्रूरता से हत्या की गई है, उससे लगता है कि मारने वालों ने उसकी पहचान मिटाने की कोशिश की है। इंस्पेक्टर कोतवाली अनुज सिंह ने दावा किया जल्द ही इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
No comments:
Post a Comment