🔴 बेटे ने पट्टीदारों पर लगाया हत्या करने का आरोप
🔴 चार लोगो को हिरासत मे लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज़ नेटवर्क
कुशीनगर। जनपद के कसया थाना क्षेत्र के राजमंगल पांडेय नगर वार्ड में रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई। मृतका के पुत्र ने सम्पत्ति विवाद में पट्टीदारो पर हत्या करने का आरोप लगया है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात 70 वर्षीय बत्तीसी देवी पत्नी स्वर्गीय जटा शर्मा रोज की तरह भोजन कर अपने बिस्तर पर सोने चली गईं। उनका पुराना मकान बेहद जर्जर हो चुका है। बत्तीसी देवी वहां अकेले रहती थीं। बेटा राजेश उर्फ छांगुर परिवार के साथ पुराने घर से थोड़ी दूर पर मकान बनाकर रहता है। गुरुवार को सुबह उठने के बाद वह रोज की तरह मां का हाल लेने घर पहुंचा तो बिस्तर पर उनकी खून से लथपथ लाश पड़ी थी। बेटा चिल्लाने लगा तो आस-पास के लोग जुट गए। सूचना पर कसया के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दल-बल के साथ पहुंचे। मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड बुलाकर पुलिस ने हत्यारों का सुराग लगाने की कोशिश की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजेश ने पुलिस को बताया कि पट्टीदार उसकी संपत्ति हड़पने के प्रयास में लगे थे। उसने शंका जताई कि पट्टीदार ही हत्या कर सकते हैं। घटना की जानकारी होते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी कसया पीयूष कान्त राय भी मौके पर पहुंचे गये। राजेश से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत मे ले लिया है। सीओ कसया ने बताया कि मृतका के बेटे की शंका के आधार पर चार लोगों को पूछताछ लिए थाने ले जाया गया है। शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जायेगा।
🔴 बेटा भी छह महीने गायब हो गया थाराजेश ने पुलिस को बताया कि पिता की काफी पहले मौत हो गई थी। दो भाइयों में वह बड़ा है। छोटा भाई चंदन छह महीने पहले रहस्यमय हाल में घर से अचानक गायब हो गया। उसकी काफी तलाश की गई लेकिन पता नहीं चला। लंबा समय हो गया है, इसलिए लगता है कि उसे भी कुछ लोगों ने जानबूझ कर गायब किया है। राजेश ने चंदन की हत्या की भी आशंका जताई।
No comments:
Post a Comment