🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज़ व्यूरो
कुशीनगर। शनिवार 5 दिसंबर को जिले के 1935 युवको को एक साथ मिलेगी जिन्दगी की सबसे बडी खुशी। और वह खुशी है सरकारी विद्यालयों मे सहायक अध्यापक तौर पर ज्वॉइन करने का नियुक्ति पत्र। इस खुशी मे पुरुष और महिला दोनो शामिल होगे और इस यादगार पल का साक्षी बनेगा जिले का सरकारी महकमा, जन प्रतिनिधि व आमजनमानस। इन युवको को जिले प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा अपने हाथो से नियुक्त पत्र देगें। इसको लेकर नौकरी पाने वाले सभी सहायक अध्यापक खासे उत्साहित है।
जिला मुख्यालय स्थित बुद्धा पार्क मे जिले के 1935 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी पूरी कर ली गयी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार की माने तो जनपद के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा द्वारा सभी नव शिक्षको को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। बीएसए ने बताया कि शनिवार को सर्वप्रथम 5 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को कलेक्ट्रेट भवन के एनआईसी से नियुक्ति पत्र प्रदान करने के उपरांत शेष नियुक्ति पत्रो का वितरण बुद्धा पार्क से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सारी तैयारियां पुरी कर ली गई है कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद विजय कुमार दुबे, समस्त विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्रा पडरौना नगर पालिका चेयरमैन विनय कुमार जायसवाल के अलावा सभी जिला स्तरीय अधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेगे। कार्यक्रम को सफल बनाने मे जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार मिश्र रेनू बाला सिंह, दीपक कुमार त्रिपाठी मारकंडे प्रसाद, इंद्रजीत मणि त्रिपाठी, दुर्गेश त्रिपाठी, शैलेश कुमार शुक्ला साथ सभी खंड शिक्षा अधिकारी पूरे मनोयोग से लगे रहे।
No comments:
Post a Comment