क्रब से शव निकाल किया क्षत-विक्षत, तंत्र-मंत्र जादू - टोना की आशंका - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, November 18, 2020

क्रब से शव निकाल किया क्षत-विक्षत, तंत्र-मंत्र जादू - टोना की आशंका

🔴 युगान्धर टाइम्स नेटवर्क

कुशीनगर। जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र फुलवरिया गांव मे क्रब से शव बाहर निकालकर सिर, धर से अलग कर क्षत-विक्षत करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। क्रबरिस्तान से कुछ ही दूरी पर 65 वर्षीय बुजुर्ग का सिर बरामद किया गया। ग्रामीण को जब इसकी जानकारी हुई तो गांव मे हडकंप मंच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस द्वारा लोगो को समझा-बुझाकर शव को दुबारा दफनाया गया। ऐसी अंशाका जतायी जा रही है कि तंत्र-मंत्र और जादू -टोना के चक्कर मे किसी ने इस तरह के कृत्य को अंजाम दिया है। पुलिस इसकी जांच मे जुटी है। 

जानकारी के मुताबिक फुलवरिया गांव के निवासी हाकिम दीवान की 4 नवम्बर को बीमारी के चलते मौत हो गई थी। परिजनो ने 5 नवंबर को सुबह गांव के कब्रिस्तान में रित-रिवाज से शव को दफना दिया था। ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार की रात में किसी ने कब्र खोदकर शव का सिर काटकर बाहर निकाल दिया। बुधवार की सुबह हाकिम का शव उनके पिता रमजान के पक्की कब्र पर मिला। सुबह लोगों ने टहलने के दौरान शव को देखा तो शोर मचाया।  घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। इस दौरान हो-हल्ला मचा हुआ था मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को समझा-बुझाकर शान्त करायी। इसके बाद पुलिस की उपस्थित मौजूदगी में शव को मृतक के बड़े पुत्र वायस व अन्य परिजनों द्वारा दफन कर दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार यह कृत्य किसी तांत्रिक का हो सकता है। पुलिस ने कब्र के अंदर रखा कुदाल बरामद किया है।

🔴 पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

काबिलेगोर है कि क्रबरिस्तान से शव निकालकर उसे क्षत-विक्षत करने का जिले मे यह पहला मामला नही है। इसी महीने के 7 तारीख को रामकोला क्षेत्र के देवरिया बाबू गांव में छह दिन पूर्व कब्रिस्तान में दफनाई 28 वर्षीय एक महिला के शव को कब्र से बाहर निकालकर उसका दायां हाथ काट लिए जाने का पहली घटना सामने आई थी। उस समय भी परिजनों व ग्रामीणों ने आशंका जताई थी कि महिला का दायां हाथ जादू टोना के लिए काटा गया था।

🔴 आंशका तंत्र - मंत्र, जादू - टोना

ग्रामीण व मुस्लिम धर्म से जुड़े जानकार इस घटना को तंत्र-मंत्र और जाद-टोना से जोड़कर देख रहे हैं। उनका कहना है कब्र में दफन किए गए शव को बाहर निकालकर कुछ तांत्रिक किसी दूसरे का अनिष्ट करने के लिए 'सिपली अमल' यानी खराब जादू- टोना की प्रक्रिया करते हैं।

🔴 जांच मे जुटी पुलिस

शुरुआती जांच में पुलिस भी इसे तंत्र-मंत्र की घटना से जोड़कर देख रही है। पुलिस विभाग के लोगो का कहना है कि ऐसी घटना पहले भी सामने आ चुकी है। तंत्र-मंत्र की बात से अभी इनकार नहीं किया जा सकता है फिलहाल छानबीन और जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here