दबंगों ने एडीओ पंचायत पर पेट्रोल छिडकर किया जिंदा जलाने का प्रयास - Yugandhar Times

Breaking

Friday, November 6, 2020

दबंगों ने एडीओ पंचायत पर पेट्रोल छिडकर किया जिंदा जलाने का प्रयास

🔴 युगान्धर टाइम्स नेटवर्क

कुशीनगर। पैमाइश के बाद ग्रामसभा की भूमि पर सडक निर्माण के दौरान मौजूद एडीओ पंचायत पर गांव कुछ दबंगों ने पेट्रोल छिडकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह एडीओ पंचायत को हमलावरों के चंगुल से मुक्त कराया। घटना जनपद के पटहेरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जौरा मनरखन के चनउ टोला का है। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस एक आरोपी को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है। 

जानकारी के मुताबिक पटहेरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जौरा मनरखन गांव में ग्राम पंचायत द्वारा खड़ंजा का निर्माण होना था। गांव के कुछ लोग इस जमीन को अपना बताकर निर्माण कार्य रोक रहे थे। इस पर ग्राम प्रधान ने एसडीएम कसया से जमीन की पैमाइश कराकर सड़क निकालने की मांग की थी। एसडीएम के आदेश पर गुरुवार को एडीओ पंचायत मजरुल हक, राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर पैमाइश के बाद सड़क का निर्माण कार्य करा रहे थे। खडंजा निर्माण शुरू होने के कुछ देर बाद मौके से राजस्व विभाग के लोगों के साथ पुलिस टीम वापस लौट गयी। एडीओ पंचायत का कहना है कि पुलिस टीम के लौटने के बाद गांव के ही तीन-चार लोग मौके पर पहुंच उनके साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान एक युवक ने उनके शरीर पर पेट्रोल छिड़क दिया। एडीओ पंचायत ने आरोप लगाया कि उन दबंगो की योजना उन्हे जिंदा जलाने की थी लेकिन ग्राम प्रधान और गांव कुछ लोगों ने उन्हे किसी तरह से दबंगो के चंगुल से छुड़ाकर उनकी जान बचायी। इसके बाद एडीओ पंचायत ने  पुलिस सहित उच्चाधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी। विवाद की सूचना पर पहुंची पटहेरवा थाने की पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गयी। इस संबंध में एसओ पटहेरवा अतुल्य कुमार पांडेय ने कहा कि खड़ंजा सड़क निर्माण के लिए राजस्व कर्मियों के साथ पुलिस भी मौके पर गयी थी। बाद में पुनः विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर एक आरोपी को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

🔴 एस पी बोले: दोषी बक्से नही जायेगें

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही एसओ को पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया है। अभी तक कोई तहरीर नही मिली है। एसी ने कहा कि पेट्रोल डालने की बात एसओ ने भी बतायी है दोषी किसी भी हालत मे बक्से नही जायेगें।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here