🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जनपद के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कठकुइयां के टोला लीलापट्टी से एक पखवारा पहले गायब हुए 10 वर्षीय बच्चे का कंकाल गांव के ही गन्ने के खेत में मिला है।
कंकाल मिलने की सूचना से गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुचे परिजनों की तरफ से शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने कंकाल व बरामद सामान को सील कराकर पोस्टमार्टम हाऊस भेजा दिया है।
जानकारी के अनुसार जिले कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के ग्राम कठकुइयां के टोला लीलापट्टी निवासी मुन्ना प्रसाद का दस वर्षीय पुत्र अजय बीते अक्टूबर माह 19 तारीख को गांव के काली मंदिर के पास से गायब हो गया था। दो दिन बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी थी। परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर आशंका जताई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर लिया । हत्यारे के निशानदेही पर कुबेरस्थान पुलिस ने लीलापट्टी गांव के पश्चिम तरफ गन्ने के खेत से बच्चे का कंकाल बरामद किया है। वही बगल बच्चे का कपड़ा भी पड़ा था। जानकारी होने पर परिजन भी पहुंचे और कपड़ा देखकर कंकाल मे तब्दील गायब बच्चे अजय का होने की बात कही। परिजनों में चीख पुकार मच गई।
इस संबंध में एसओ कुबेरस्थान महेंद्र कुमार चतुर्वेदी का कहना है कि मामले की जानकारी वरिष्ठ अफसरों को देते हुए मौके से मिले कंकाल व कपड़ों को सील कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों ने कपड़ों के आधार पर यह कंकाल गायब बच्चे अजय का होने की बात कही है। इस मामले में आरोपी फूलकुंवर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment