🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज़ नेटवर्क
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने इनामी बदमाशओ व वांछित, जिलाबदर एनबीडब्ल्यू अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने के साथ-साथ बालिकाओं एवं महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि जनपद मे अवैध कच्ची शराब के निमार्ण, भंडारण, परिवहन, बिक्री व मादक पदार्थ की तस्करी पर हर हाल मे अंकुश लगायी जाए। इसमे किसी प्रकार की शिथिलता और लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।
उक्त निर्देश पुलिस अधीक्षक श्री सिंह रविवार को जनपद के प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षों के साथ ऑनलाइन अपराध समीक्षा गोष्ठी के दौरान दी। उन्होंने अपराध आंकड़ों का अवलोकन करने के पश्चात जनपद में शांति व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात कही। एसपी ने अवैध शस्त्र व शस्त्र फैक्ट्री के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने, टॉप-10 अपराधियों पर सतर्क नजर रखने, गैंगेस्टर, एन0एस0ए0 व गुण्डा एक्ट में कड़ी कार्यवाही करने, चोरी, लूट, नकबजनी व वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए घटनाओं का अतिशीघ्र खुलासा करने का तल्ख निर्देश दिया।
पुलिस कप्तान ने अपने मातहतों से स्पष्ट शब्दों मे कहा कि भूमि विवाद से सम्बन्धी प्रकरणों में राजस्व कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित कर मामले का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करे। उन्होंने प्रत्येक थाने पर बीटवार ग्राम, मोहल्ला, चुनाव एवं भूमि विवाद सम्बन्धी रजिस्टर बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि थाने पर प्राप्त लिखित व मौखिक शिकायतों में से विवादों के प्रकरणों को अलग कर उनकी प्रविष्टि रजिस्टर में दर्ज की जाये। एसपी ने धारा 107 व 116 सी0आर0पी0सी0 के अन्तर्गत पाबन्द कराने की कार्यवाही बृहद स्तर पर करने के निर्देश दिया। साथ ही साथ लंबित विवेचनाओं विशेषकर अनावरित अभियोगो के शीघ्र निस्तारण की बात दोहरायी। पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि वाहन चेकिंग के दौरान आम जनता से अच्छा बर्ताव करे। आमजनमानस की सुरक्षा के लिए पैदल गश्त, जनता द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्रों, लंबित जनशिकायतो एवं आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों की गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने, कस्बा व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने, दिपावली व छठपुजा के त्यौहार को सकुशल संम्पन्न कराने के दृष्टिगत विशेष सतर्कता रखने के संबंध में सख्त निर्देश दिया।
No comments:
Post a Comment