कपडे के गोदाम मे लगी आग, लाखों का नुकसान - Yugandhar Times

Breaking

Friday, November 13, 2020

कपडे के गोदाम मे लगी आग, लाखों का नुकसान

🔴 युगान्धर टाइम्स नेटवर्क

 कुशीनगर।  पडरौना नगर के घनी आबादी से घरे सरदार पटेल नगर मुहल्ले मे शुक्रवार की सुबह एक कपड़े की गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे गोदाम रखे कपडे जलकर खाक हो गयी। सुबह परिजनों ने जब घर में आग की लपटों को देखा तो वे शोर मचाते हुए बाहर भागे। शोर सुनकर मोहल्ले में लोगों की भीड़ जुट गई। मोहल्लेवासियों की सहयोग और सक्रियता से घर के लोगो के साथ-साथ गोदाम के अगल-बगल के घरों का सामान बाहर निकाल लिया गया। मुहल्लेवासियो की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने के लिए तकरीबन तीन घंटे की कडी मशक्कत करनी पडी। इस घटना मे लाखो की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है।  

जानकारी के मुताबिक पडरौना शहर के सरदार पटेल नगर और लाजपत नगर मोहल्ले में घनी आबादी के बीच अरूण कुमार, प्रवीण कुमार के नाम से घर मे ही एक कपड़े की दुकान व गोदाम है। शुक्रवार की सुबह लगभग सवा आठ बजे बिजली की शार्ट सर्किट से गोदाम में आग लग गई। घर के लोग कुछ समझ पाते कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। परिजन तेजी से बढ रहे आग की लपटों को देख शोर मचाते हुए घर से बाहर निकले, शोर सुनकर मोहल्ले व आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और घर के अन्दर फंसे हुए बुजुर्गों को बाहर निकाला। बताया जाता है कि ऊपरी मंजिल पर लगी आग के कारण अगल-बगल के मकानों में भी दरारें पड गईं। 

🔴 संकरी गली के वजह से नही  पहुच स्की दमकर की गाडी

लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मोहल्ले में तो पहुंच गई, लेकिन संकरी गली होने के कारण दमकल की गाड़ी गोदाम तक नहीं पहुंच पाई। नतीजतन फायर ब्रिगेड टीम ने पाइपों को जोड़कर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन दो टैंकर पानी खत्म हो जाने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

🔴 हाईटेक पम्प का लिया गया सहारा

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे नगरपालिका चेयरमैन विनय जायसवाल ने नगर पालिका कर्मचारियों को फोन कर तत्काल घटना स्थल पर बुलाया और हाईडेंट पम्प की खोज कराई। इसके बाद पानी टैंकर और हाईडेंट पम्प में पाइप को जोड़कर आग बुझाने की कोशिश शुरू की गई। करीब तीन घंटे के कडी मेहनत के बाद जाकर फायर ब्रिगेड की टीम ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। इस घटना में लाखों रुपये की क्षति बतायी जा रही है। परिजनों के अनुसार फिलहाल क्षति का आकलन कर पाना मुश्किल है। आग लगने से काफी नुकसान पहुंचा है। 



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here