चाचा ने किया रिश्ते को कलंकित :नाबालिक भतीजी से किया मुंह काला - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, November 24, 2020

चाचा ने किया रिश्ते को कलंकित :नाबालिक भतीजी से किया मुंह काला

🔴 अस्पताल पहुंचने पर किशोरी के गर्भवती होने का चला पता

🔴 युगान्धर टाइम्स नेटवर्क
कुशीनगर। जनपद के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र मे एक 32 वर्षीय युवक को अपने नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म किये जाने के मामले मे पुलिस ने पाँक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा। इसके पूर्व इस दुष्कर्मी को गांव के लोगों ने खंभे में बांधकर पीटा उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। 
गौरतलब है कि बीते शनिवार की रात पीड़ित किशोरी के पेट में दर्द होने पर दादा-दादी ने पीडिता को अस्पताल ले गए तो डॉक्टर ने बताया कि वह सात माह की गर्भवती है। उसके बाद बुजुर्ग दंपती ने अपने नालायक बेटे  (पीड़िता के दुष्कर्मी चाचा) के खिलाफ अहिरौली बाजार पुलिस को तहरीर देकर दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल और पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया। 
🔴 नशे की लत से परेशान पत्नी चली गयी छोड़कर

अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के आरोपी 32 वर्षीय युवक की नशे की आदत के चलते दो साल पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर कहीं और चली गई। परिवार से अलग रह रहे युवक को भोजन के लाले पड़ने लगे तो बुजुर्ग मां-बाप ने अपनी पोती (दूसरे बेटे की बेटी) को उसके घर भोजन बनाने के लिए भेज दिया। 15 वर्षीया इस बेटी के साथ चाचा ने एक रात नशे हालत में जबरन मुंह काला किया। लोकलाज के भय से नाबालिग ने यह बात किसी को नहीं बताई। 
🔴 एक साल से करता था अपने भतीजी के साथ मुंह काला
 
आरोप है कि दुष्कर्मी चाचा विगत एक वर्षो से अपनी भतीजी के साथ कई बार दुष्कर्म किया। इस बीच वह गर्भवती हो गई। शनिवार की रात उसके पेट में दर्द होने पर बुजुर्ग दादा-दादी उसे नजदीक के अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराया तो किशोरी के सात माह की गर्भवती होने का पता चला। दादा-दादी के पूछने पर पहले तो वह बहाने बनाती रही, लेकिन बाद में जब उसने चाचा की कारस्तानी बताई तो सभी सन्न रह गए। इसकी जानकारी होने पर रविवार को गांव के कुछ लोगों ने आरोपित को पकड़कर बिजली के पोल में बांध दिया और उसकी पिटाई की। सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिसकर्मी आरोपी को थाने ले गए। एसओ अहिरौली बाजार अनिल कुमार ने बताया कि तहरीर, पीड़िता के बयान व अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है जबकि पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए करायी जा रही है। 
🔴 पीडिता की मा-बाप की हो चुकी है मौत

ग्रामीण बाते है कि पीड़ित किशोरी के मां-बाप की मौत हो चुकी है। उसके पिता मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। चार साल पहले बीमारी के कारण पीडिता की माँ की  मृत्यु हो गई। तीनों बेटियों को बूढ़े मां-बाप के पास छोड़कर पीडिता के पिता गोरखपुर में रिक्शा चलाने लगे। वहां मार्ग दुर्घटना में उसकी भी मौत हो गई। उसके बाद से तीनों बच्चियों की देखरेख दादा-दादी करते है। इसी बीच आरोपित चाचा की पत्नी उसे छोड़कर चली गई। माता-पिता से अलग रह रहे आरोपित के यहां कोई भोजन बनाने वाला नहीं था। ऐसे में उसने अपने माता-पिता से भाई की बेटी को भोजन बनाने के लिए भेजने का आग्रह किया। दादा-दादी ने उसकी बात मान ली पर अब वे अपने निर्णय पर पछता रहे हैं।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here