जिले मे मनाया गया " पुलिस झण्डा दिवस " दी गयी सलामी - Yugandhar Times

Breaking

Monday, November 23, 2020

जिले मे मनाया गया " पुलिस झण्डा दिवस " दी गयी सलामी

🔴 युगान्धर टाइम्स नेटवर्क

कुशीनगर। पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर सोमवार को पुलिस लाइन समेत जिले के सभी थानों और पुलिस चौकियों में झंडा फहराया गया। पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह  ने ध्वजारोहण कर ध्वज को दी। 
आयोजित कार्यक्रम मे पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए पुलिस कप्तान श्री सिंह ने कहा कि 23 नवंबर उत्तर प्रदेश पुलिस संगठन के लिए ऐतिहासिक दिन है। आज ही के दिन वर्ष 1952 में भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल  ने यूपी पुलिस को ध्वज दिया था। यह ध्वज पुलिस के गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि पुलिस व पीएसी बल को यह ध्वज उनके शौर्य प्रदर्शन व कर्तव्य परायणता के चलते दिया गया था, जिसे यूपी पुलिस के लिए सबसे बड़ा गौरव माना जाता है। उन्होंने बताया कि देश में उत्तर प्रदेश ऐसा पहला राज्य है, जहां के पुलिस व पीएसी बल को प्रधानमंत्री द्वारा ध्वज प्रदान किया गया है। अंत मे एसपी ने उ0प्र0 के पुलिस महानिदेशक द्वारा दिये गये संदेश को पढने के बाद पुलिस कर्मियों को ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया गया।

🔴 एक-दुसरे ने लगाया वर्दी पर पुलिस ध्वज का प्रतीक

पुलिस झंडा दिवस पर अफसरों द्वारा एक-दूसरे को और अधीनस्थों की वर्दी के बाई जेब की बटन पर पुलिस ध्वज का प्रतीक स्टीकर लगाया गया। 
🔴 क्यो मनाया जाता है झंडा दिवस

काबिलेगोर है कि ध्वज को धर्म की अधर्म पर विजय की प्रेरणा के तौर पर माना जाता है। ध्वज कर्तव्य का पाठ और मूल्यों के लिए संघर्ष, समर्पण सिखाता है। चूंकि पुलिस या सेना भी समाज में बुराई को दंंडित कराने और अच्छाई जीवित रखने के लिए, बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए कार्य करती है इसीलिए पुलिस को उनके शौर्य के लिए सम्मानित करते हुए 23 नवम्बर 1952 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस को ‘पुलिस कलर’ (पुलिस ध्वज) प्रदान किया था। इसी दिन पीएसी को भी ध्वज प्रदान किया गया था।

🔴 थाना और चौकियों पर मनाया गया पुलिस झंडा दिवस

जनपद के पटहेरवा थाना परिसर में झंडा दिवस धूमधाम से मनाया गया। थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिस ध्वज को सलामी दी गई। वहीं, सभी पुलिसकर्मियों के शर्ट पर पुलिस ध्वज का प्रतीक स्टीकर भी लगाया गया। इसी क्रम मे पडरौना, कसया, नेबुआ नौरंगिया, हाटा, तरयासुजान, जटहाॅबाजार, विशुनपुरा सहित जिले के सभी थाना, चौकियों और सीओ दफ्तर पर पुलिस ध्वज फहराने के बाद ध्वज को सलामी दी गयी और उल्लास के साथ झण्डा दिवस मनाया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here