आंगनबाड़ी केन्द्रो पर अब पुष्टाहार की जगह मिलेगे ड्राई राशन - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, November 11, 2020

आंगनबाड़ी केन्द्रो पर अब पुष्टाहार की जगह मिलेगे ड्राई राशन

🔴 सीडीओ ने दिया निर्देश दिपावली से पहले हर हाल मे सुनिश्चित कर ले राशन वितरण 

🔴 युगान्धर टाइम्स नेटवर्क

कुशीनगर। मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग ने कहा कि कुपोषण जैसी समस्या को जड़ से मिटाने के लिए सरकार गम्भीरता से काम कर रही है यही कारण है कि लाभार्थियों को मिलने वाले पौष्टिक आहार की वितरण प्रणाली में बदलाव करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में आॅगनबाड़ी केन्द्रो पर गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं एवं बच्चों को आॅगनबाड़ी केन्द्रो से पंजीरी फूड देने की व्यवस्था थी। मगर इस बार नई व्यवस्था के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा संयुक्त रूप से ड्राई राशन का वितरण  किया जाना है।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती गर्ग ने  बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार मे सरकार की नई व्यवस्था के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा संयुक्त रूप से डोर टू डोर  ड्राई राशन का वितरण किये जाने की नई व्यवस्था को अमली जामा पहनाने के लिए आयोजित बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि आईसीडीएस विभाग हर आॅगनबाड़ी केन्द्र पर जाकर लाभार्थियों की अद्यतन सूची बना लें, पुरानी सूची के अनुसार ड्राई राशन का वितरण नहीं होगा। सीडीओ ने सूची में लाभार्थी के अभिभावक का नाम व मोबाइल नम्बर भी अनिवार्य रूप से अंकित किये जाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने अपने विकास खण्डों पर सबंधितों के साथ बैठक कर योजना को समझायें और ठीक ढंग से क्रियान्वयन करायें। उन्होने कहा कि यह नयी व्यवस्था है शुरूआत में दिक्कते आयेगी लेकिन आप सभी के सहयोग से हम सफल होंगें।

 उन्होंने  डी.सी. एनआरएलएम और खण्ड विकास अधिकारियों को प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर स्वयं सहायता समूहों के गठन करने के निर्देष भी दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त सीडीपीओ को निर्देशित किया गया कि प्रयास कर दिवाली से पहले राशन का वितरण हर हाल में सुनिश्चिय कराले साथ ही उन्होंने आगाह भी किया कि इस कार्य मे लापरवाही किसी स्तर पर बर्दास्त नही की जाएगी।

    इस अवसर पर जिलापूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ल, डीसी मनरेगा प्रेमप्रकाश, जिला विद्द्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेंद्र द्विवेदी, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित समस्त सीडीपीओ व अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here