🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जनपद के कसया विकास खंड क्षेत्र के ग्रामसभा खेसारी गिदहा में छठ मईया की वेदी निर्माण की मांग को लेकर गुरुवार को गांव की महिलाएं सपहां-सखवनिया मार्ग पर साकेतिक छठ बेदी बनाकर सुबह पांच बजे धरने पर बैठ गईं। इस दौरान राहगीरों द्वारा सड़क जाम की सूचना प्रशासन को दी गयी। सूचना पाकर मयफोर्स मौके पर पहुचे ज्वॉइन मैजिस्ट्रेट ने महिलाओं की मांग को जल्द पूरा कराने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।
जानकारी के अनुसार खेसारी गिदहा के बगल में पोखरी के किनारे दक्षिण तरफ छठ पूजा के लिए गांव के कुछ श्रद्धालु छठ वेदी का निर्माण कराने जा रहे थे। इस दौरान खलिहान की जमीन पर अवैध रूप काबिज लोगों ने निर्माण कार्य रोक दिया। इससे नाराज गांव की सैकड़ों महिलाओं ने गुरुवार को सुबह पांच बजे से ही सपहां सखवनिया मार्ग को जाम कर दिया।
प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने प्रशासन विरोधी व एक मंत्री के विरूद्ध नारेबाजी करने लगीं। महिलाओं की मांग थी कि तत्काल अवैध कब्जा हटवाकर छठ मइया का वेदी का निर्माण कार्य शुरू कराया जाए। सूचना मिलने पर मयफोर्स मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं द्वारा धरना समाप्त कराने का प्रयास किया, लेकिन महिलाओं ने बिना निर्माण शुरू कराए और अतिक्रमण हटाए जाम एवं धरना समाप्त करने से साफ इनकार कर दिया। महिलाओं की मांग है कि उच्चाधिकारी तत्काल मौके पर आकर मामले का निस्तारण कराएं वरना प्रदर्शन और उग्र किया जाएगा। मामला जब ज्वॉइन मैजिस्ट्रेट कसया के संज्ञान मे आया तो वह तत्काल मौके पर पहुचे और महिलाओं को समझा-बुझाकर शान्त किया। काफी मान-मनौव्वल के बाद महिलाओं ने ज्वॉइन मैजिस्ट्रेट के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया।
No comments:
Post a Comment