फाइनेंशियल कंपनी बनाकर ठगी करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, November 17, 2020

फाइनेंशियल कंपनी बनाकर ठगी करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार

🔴 साढे तीन लाख  रुपये नगद, दो चार पहिया व ठगी में प्रयोग किये गये 3 अदद लैपटाप सहित 7 अदद मोबाइल पुलिस ने किया बरामद

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज़ व्यूरो 

कुशीनगर।  छह महीने मे तीन गुना धन देने की लालच देकर ठगी करने वाला एक फाइनेशियल कम्पनी के पाच शातिर ठगो को पुलिस ने धर दबोचा है। पकडे गये ठगो के पास से  लगभग साढे तीन लाख रुपये नगद, दो अल्टो कार, लैपटाप सहित मोबाइल फोन, बैंक पास बुक व अन्य दस्तावेज बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को जिले कोतवाली हाटा पुलिस, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा  भड़कुलवा चौराहा एनएच -28 के समीप से 5 नफर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। मीडिया से मुखातिब होते हुए पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया जाता है कि पकडे गये अभियुक्त वाछिंत थे जिनके उपर हाटा कोतवाली मे मुकदमा अपराध संख्या- 508, 509 व 510 /2020 धारा420, 409, 506, 504, 411  भारतीय दण्ड विधान व 66 डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये पांचों अभियुक्तो के पास  3 लाख 49 हजार 250 रुपये नकद, दो अल्टो कार  यूपी 57 एवाई 1857 व यूपी 57 एएल 6777, 3 अदद लैपटाप, विभिन्न नामचीन कम्पनियों के 7 अदद मोबाइल फोन, एसबीआई व एचडीएफसी बैंक के 2 अदद चेक बुक, 3 अदद पासबुक, विभिन्न बैंको के 9 अदद एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व ड्राइविंग लाईंसेस  को बरामद किया गाया।  अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अग्रीम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🔴 अपराध करने का तरीका-

 एसपी श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये गये यह सभी अभियुक्तों ने फाईनेन्स कम्पनी बनाकर फर्जी तरीके से लोगों को पैसे जमा करने के एवज में इस बात का लालच देते थे कि उनके द्वारा जमा की गई धनराशि छह महिनें में  तीन गुना हो जायेगा यदि आप और लोगों को जुड़वायेंगे तो और पैसा मिलेगा ऐसा लालच देकर लोगों को अपनी जाल में फसाना, ठगी करना तथा उनके पैसो को वापस न करना इन अभियुक्तों द्वारा किया जाता था।

🔴 गिरफ्तार अभियुक्त

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो मे सोनू केसरवानी पुत्र स्व0 सीताराम केसरवानी निवासी जवाहर नगर वार्ड संख्या 3 कसया थाना कसया, भास्कर रवि पुत्र के. रवि निवासी  श्रीनिवासनगर त्रिवानईकोईल थाना स्टेरंगम जिला तिरची तमिलनाडू, वर्तमान निवासी ग्राम नौतन हथियागढ थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया इसके अलावा जनपद के हाटा क्षेत्र के विश्वजीत शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा ग्राम देवतहा, रामनाथ शर्मा पुत्र राजदेव शर्मा एंव सुदर्शन पुत्र भगवती यादव साकिन विशुनपुर ठूठी थाना कोतवाली हाटा शामिल है। 

🔴 गिरफ्तार करने वाली टीम

ठगी करने वाले फाइनेंस कम्पनी के सदस्यों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम मे मुख्य रूप हाटा कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश पाठक, सर्विलांस व स्वाट प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता, उप निरीक्षक अमित कुमार राय थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर उप निरीक्षक भिक्खू राय थाना, उप निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, स्वाट टीम के उप निरीक्षक अमित शर्मा, उप निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल मुबारक अली, कांस्टेबल सहित कांस्टेबल अखिलेश,सुशील कुमार सिंह, विनोद यादव, शिवानन्द सिंह आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here