बिहार चुनाव के नतीजे को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रो मे बेचैनी बढी - Yugandhar Times

Breaking

Monday, November 9, 2020

बिहार चुनाव के नतीजे को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रो मे बेचैनी बढी

🔴 हवा हवाई बातों का सिलसिला तेज

🔴 युगान्धर टाइम्स नेटवर्क 

कुशीनगर । आने वाले बिहार बिधानसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर बिहार के समीपवर्ती यूपी के इलाकों में भी सरगर्मी काफी तेज है, कही बिरादरी जीत रहा तो कहीं हनकवाले|

उल्लेखनीय है कि सीमा क्षेत्र होने के नाते कुशीनगर की एक अच्छी खासी आबादी दोनों सूबो के क्रिया प्रतिक्रिया से दो चार होती रहती है|इन इलाकों में शुमार कुशीनगर जिले के सेवरही,बिसुनपूरा तरयासुजान, पटहेरवा थाने के अनेकों गाँव मुख्य है|इन गावों के लोगों में कल आने वाले बिहार चुनाव के रिजल्ट को जानने की उत्सुकता साफ दिखाई दे रही है लोग अपने आप ही अपने अपने चहेता को जीता रहे हैं| बिहार के सीमांत क्षेत्र में चुनाव के दौरान तमाम ऐसे प्रत्याशी चुनाव लडे है जिनकी नाते रिश्तेदारियाँ यूपी में है वो दिन रात उन्हें जीताते एवं भगवान से प्रार्थना करते दिख रहे हैं|इसके अलावा सीमावर्ती इलाकों में कुछ नेता दोनों सूबो में ऐसे रहे हैं जिनका नाम दोनों सूबो के जनता के लिए नया नहीं है और वो दशकों से दोनों सूबो के लोगों के जेहन में है चाहे बाहुबली हो या धनबली,इसके अलावा अपने सजातीय और रिश्तेदार को भी लोग पद पर आसीन देखना चाहते हैं| ये बात सत्य है कि जितनी जानकारी बिहार वालो को रिजल्ट के बारे में है उतनी यूपी वालो को नहीं है फिर भी हवा में तीर मारने का सिलसिला जोर पकड़े हुऐ है और ये हवाबाजी कभी कभी तूतू मैमै तक पहुँच जा रही है|कुछ लोग बिहार में रह रहे अपने शुभचिन्तको से बात कर यूपी में अपने चौराहे पर बोल रहे तो तमाम लोग अपने हिसाब से ही बोलने लग रहें हैं लेकिन कुछ भी हो ये हवा हवाई बातें और अंदाजा लगाने का क्रम तो अब तभी रूकेगा जब आएगा रिजल्ट और होगी ताजपोशी|





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here