🔴 सवालो के घेरे मे पटहेरवा पुलिस
🔴 सायकिल सवार राहगीर भी हुए मामूली चोटिल, टला बड़ा हादसा
🔴 युगान्धर टाइम्स नेटवर्क
कुशीनगर। पशुओं से भरा कंटेनर गुरुवार को जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ टोल प्लाजा का सिग्नल तोडकर उस समय भाग निकला जब पटहेरवा थाने की पुलिस अपने क्षेत्र से उस कंटेनर का पीछा करते हुए टोल प्लाजा पर पहुची थी। सवाल यह उठता है कि तस्करी के लिए बिहार जा रही पशुओं से भरी कंटेनर का पीछा करते समय ही पटहेरवा पुलिस ने इसकी सूचना तरयासुजान थाना को क्यो नही देकर घेराबंदी किया? ऐसी चर्चा है कि कंटेनर का पीछा करते समय ही पटहेरवा पुलिस इसकी जानकारी संबंधित थाने व हाईवे चौकी को दे दिया होता तो निश्चित तौर पर पशुओं से लदा कंटेनर और तस्कर पुलिस के हिरासत मे होते। किन्तु अफसोस ऐसा नही हुआ और तस्कर पशुओं से भरा कंटेनर लेकर फरार हो गये। ऐसे मे यह पटहेरवा पुलिस का ओवरकांफिनेंस कहे या लापरवाही या फिर कुछ और समझा जाए। जो भी हो लेकिन पुलिस की यह कारगुजारी न सिर्फ चर्चा का विषय बना हुआ है बल्कि अपने मे भी सवाल है?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पटहेरवा थाने की पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक कंटेनर से तस्कर पशुओं की तस्करी कर बिहार के रास्ते बंगाल ले जा रहें है। सूचना के आधार पर पटहेरवा पुलिस फौरन कंटेनर के पीछे लग गयी। बताया जाता है कि पुलिस को पीछे देख कंटेनर चालक तेज रफ्तार से नेशनल हाइवे पर भागने लगा। सूत्र बताते है कि सलेमगढ टोल प्लाजा पर पटहेरवा पुलिस कंटेनर सहित तस्करों को पकडने का प्रयास किया, लेकिन पशुओं से लदे कंटेनर का चालक टोल प्लाजा पर बन्द पड़े लेन का सिग्नल तोड़ते हुए बिहार मे प्रवेश कर गया। इस दौरान हाइवे के किनारे सायकिल से जा रहे राहगीर तेज रफ्तार कंटेनर के झोंके के चपेट मे आकर गिर पड़े, जिससे उन्हें मामूली चोटें भी आई।
टोल प्लाजा के आसपास मौजूद लोगों की माने तो तेज रफ्तार से भाग रहे कंटेनर थोड़ा भी किनारे से निकला होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। जबकि पुलिस से जुड़े सूत्र बताते है कि टोल प्लाजा से कंटेनर की निकलने के बाद पटहेरवा पुलिस ने इसकी सूचना तरयासुजान थाने के हाइवे पर स्थित बहादुरपुर पुलिस चौकी को दी। संयोग से उस वक्त चौकी प्रभारी मौजूद नही थे, लेकिन वहां मौजूद कुछ चर्चित पुलिस कर्मियों ने उक्त सूचना को अनदेखा कर दिया।
🔴 पटहेरवा पुलिस की कारगुजारी शोसल मिडिया पर बना चर्चा का विषय
सीओ सर्किल तमकुहीराज के पटहेरवा थाने से तरयासुजान थाने के सलेमगढ टोल प्लाजा के बैरियर तोड़ तेज गति से बिहार के तरफ निकलने वाले कंटेनर की चर्चा आम है और शोसल मिडिया में सुर्खिया बटोर रहा है| सवाल यह उठता है कि अगर पटहेरवा से पुलिस पीछा कर रही थी तो तरयासुजान पुलिस को सूचना क्यों नहीं दिया और सूचना दिया तो स्थानीय पुलिस ने घेराबंदी कर कंटेनर को क्यों नहीं रोका? इस संबंध में पूछे जाने पर पटहेरवा थाने के प्रभारी अतुल्य कुमार पांडेय ने कहा कि पटहेरवा पुलिस की पीछा करने की बात निराधार है पता नहीं कैसे शोसल मिडिया में चल रहा। |बात चाहे जो भी हो लेकिन सूत्रों की माने तो तमकुहीराज क्षेत्र में पशु तस्करी की घटना मे पुलिस की मिलीभगत से इंकार नही किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment