🔴 युगान्धर टाइम्स नेटवर्क
कुशीनगर। जनपद के विशुनपुरा विकास खण्ड क्षेत्र के सोनवल स्थित आस्था इण्टरमीडिएट कालेज मे महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तीकरण और सम्मान के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं को आत्मनिर्भर और आत्म सुरक्षा के साथ साथ छात्रों को यातायात प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप वर्मा ने महिलाओं एवं बेटियों की सुरक्षा व सम्मान की घर से शुरुआत करने जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि बेटा-बेटी में कोई भेद नहीं, कोख में बेटियों की हत्या और बाल-विवाह की सार्वजनिक रूप से निंदा होनी चहिए। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जैसे प्रयासों के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार पूरी मजबूती से बेटियों के उत्थान के लिए से संकल्पित है। सीओ श्री वर्मा ने कहा महिला व बालिकाएं अपने खिलाफ होने वाली हिंसा या अपराध की शिकायत ज़रूर करें। बालिकाओं के शिक्षा व आत्म निर्भरता पर जोर देते हुए कहा आपके पास 1090, 1070, 189, 112 जैसी तमाम विकल्प हर समय उपलब्ध हैं। सीओ ने स्कूली छात्रों को यातायात के प्रति जागरूक करते नियमों को पालन करने व बाइक चलाते समय हेलमेट पहने के लिए अपील किया। कार्यक्रम मे स्कूल बच्चो ने एकांकी के माध्यम से यातायात, शिक्षा व नारी सशक्तीकरण के प्रति लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया किया। बच्चों के इस मनभावन प्रस्तुति को उपस्थित लोगो ने खूब सराहा। विशिष्ट अतिथि जटहा थानाध्यक्ष संजय कुमार, प्रधानाचार्य विवेक श्रीवास्तव, नंदकिशोर यादव आदि ने संबोधित किया। अंत मे विद्यालय के प्रबंधक श्याम बिहारी लाल श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों के आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment