🔴 पुलिस जांच मे जुटी
🔴 युगान्धर टाइम्स नेटवर्क
कुशीनगर। जनपद के फाजिलनगर कस्बे में गुरुवार को देर शाम हाटा विधायक पवन केडिया के रिश्तेदार गारमेंट व्यवसायी की पत्नी को घायल कर चार लाख अस्सी रुपये की लूटपाट की गयी है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महिला को बेहोशी की हालत में गोरखपुर रेफर किया गया है। पटहेरवा पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक हाटा विधायक पवन केडिया के रिश्तेदार अग्रवाल की पटहेरवा थाना क्षेत्र के फाजिलनगर कस्बे में कालेज रोड पर दीक्षा गारमेंट्स के नाम से दुकान है। उनका मकान कस्बे में जोगिया रोड पर सुनसान इलाके में है। गुरुवार को बेटे के साथ वह दुकान पर मौजूद थे। शाम करीब 6 बजे एक युवक ने सूचना दी कि आपकी पत्नी घर पर गंभीर रूप से घायल पड़ी है। पवन अग्रवाल अपने बेटे को साथ लेकर घर पहुंचे तो उनकी 55 वर्षीय पत्नी अनीता अग्रवाल बेहोश पड़ी थीं। उनके सिर में गंभीर चोटें लगी थी। आनन-फानन उन्होंने घायल पत्नी को कस्बे के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया। इसके बाद पवन अग्रवाल दरवाजे बंद करने जब दोबारा घर पहुंचे तो उनकी नजर खुली आलमारी पर पड़ी। आलमारी में रखे 4 लाख 80 हजार रुपये गायब थे। इसके बाद उन्होंने लूट का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी और बेहोश पत्नी को लेकर गोरखपुर चले गए।
पीड़ित के परिवार में व्यापारी दम्पति के अलावा एकमात्र बेटा है। वारदात के समय अनीता घर में अकेली थीं। कमरे से लेकर बरामदे तक खून बिखरा था, जिससे स्पष्ट हो रहा कि महिला ने लुटेरों से संघर्ष किया था। प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा अतुल्य कुमार पाण्डेय ने बताया कि व्यापारी की सूचना के बाद वह खुद मौके पर गए थे। महिला के के होश में आने के बाद ही हकीकत सामने आयेगी।
🔴 एसपी बोले
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। जांच कराई जा रही है। अपराधी बक्से नही जायेगें शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment