नग्न हालत मे मिला 11 वर्षीय बच्ची का शव - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, November 28, 2020

नग्न हालत मे मिला 11 वर्षीय बच्ची का शव

🔴 धारदार हथियार से गला रेतकर की गई हत्या, दुष्कर्म की आशंका

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज़ नेटवर्क       

कुशीनगर। जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गुरवलिया बाजार के टोला देवीपुर मे एक 11 वर्षीय बालिका का शव शुक्रवार की देर रात खेत में मिला। धारदार हथियार से गला रेतकर की गई हत्या की सूचना मिलते ही गांव मे कोहराम मच गया। बच्ची की शव से कुछ दूरी पर मिले कपडे को लेकर परिवारजन और ग्रामीण बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका जता रहे है। घटना की जानकारी होने पर एसपी मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गुरवलिया के टोला देवीपुर में गत शुक्रवार शाम को खेत में काम कर के घर लौट रही 11 वर्षीय बालिका का कुछ दरिन्दो ने अपहरण कर पहले मासूम के साथ मुंह काल किया फिर गला रेतकर नृशंस हत्या कर दिया। इधर परिजनो व  ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची तुर्कपट्टी पुलिस खोजी कुत्तों के निसान देही पर दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है, मुख्य आरोपी फरार है। 

🔴 नग्न हालत मे मिली मासूम की शव

बताया जाता है कि शुक्रवार को 11 वर्षीय बालिका अपने माँ- बाप के साथ खेत में काम करने (कोन कोड़ने) गई थी शाम लगभग साढे पाच बजे बच्ची अपने माँ-बाप से पहले सायकिल से घर के लिए निकली कि रास्ते में घात लगा कर नहर के पटरी पर बैठे कुछ दरिन्दो ने पहले साइकिल रोका और बच्ची को जबरिया उठाकर  झरही नाला के पास ले गये, जहां दरिन्दो ने मासूम के साथ मुंह काल करने के बाद  गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। देर शाम जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो पिता व ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की और इसकी सूचना तुर्कपट्टी पुलिस को दिया पुलिस व ग्रामीणों के काफी खोजबीन के बाद बच्ची का नग्न हालत मे शव झरही के पास खेत मे पडा मिला। मौके पर पहुचे लोगो के अनुसार बच्ची के गले को किसी धारदार हथियार से रेता गया था साथ ही उसके कपडे पास के ही खेतो मे फेके हुए मिले। मौके पर पहुचे  थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह द्वारा इसकी जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दिया गया। देर रात पुलिस अधीक्षक, फारेंसिक व डाँग स्क्वाड टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव के आसपास की गहनता से जांच पड़ताल करने के बाद डाँग स्क्वाड की मदद से कुछ संदिग्धो को पूछताछ के हिरासत मे लिया है। 

🔴 बेटी बचाओ के दावे पर सवाल

काबिलेगोर है कि केन्द्र की मोदी और सूबे की योगी सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के प्रति संकल्पित है। इतना ही नही प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्य नाथ महिला सुरक्षा को लेकर काफी संवेदनशील व गम्भीर भी है इसके बावजूद इस तरह घटनाओं का घटित होना कही न कही सिस्टम की नाकामी व संवेदनहीनता की पोल खोलने के लिए काफी है। ऐसे मे पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठना भी लाजमी है।

🔴 बोले पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि बच्ची की किसी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गयी है। डाँग स्क्वाड की मदद से आरोपियों की पहचान कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होने बताया कि अपराधियों को पकडने के लिए पुलिस की चार टीमो को लगाया गया है। अपराधी किसी भी सूरत मे बक्से नही जायेगे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here