🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । जनपद के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र में मारपीट व छेड़खानी के एक मामले में आरोपी पक्ष पर लगी संगीन धाराओं को विवेचना के दौरान भी बरकरार रखने के एवज में विवेचना कर रहे दरोगा द्वारा पीड़ित पक्ष से ही रुपये मांगने की बात जगजाहिर हुई है। मोबाइल के जरिए बेखौफ मांगी जा रही घूस की आडियो सोशल मीडिया पर जहां खूब वायरल हो रहा है वही इसको लेकर पुलिस विभाग की छीछालेदर भी खूब हो रही है। ऑडियो टेप एक एसआई व फरियादी के परिजनों के बीच का बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है।
गौरतलब है कि अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र का एक युवक जनता दरबार मे पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह से मिलकर फरियाद करने पहुचा था। युवक ने अपना प्रार्थना पत्र देते हुए एसपी को एक ऑडियो क्लिप सुनाई। एक मिनट 26 सेकेंड की इस ऑडियो क्लिप में एक एसआई मुकदमे की विवेचना के दौरान होने वाले खर्च की डिमांड बेखौफ फरियादी से ही कर रहा है। आडियो मे एसआई को पीडित से कहते हुए सुना जा रहा है कि मुकदमे के खर्च के लिए कम से कम तीन-चार हजार रुपये देने पड़ेंगे। इसके अलावा दरोगा यह भी कह रहा है कि महिला सिपाही को फोटो खिंचाने के लिए एक हजार रुपये व गाड़ी में डीजल भरवाने के लिए एक हजार रुपये देना होगा जबकि फरियादी गिडगिडाते हुए अपने पास महज 500 रुपये ही होने की दुहाई दे रहा है। इस पर जल्दी रुपये नहीं मिलने पर एसआई मुकदमे की रिपोर्ट जमा करने में देरी की बात कह रहा है। एसपी से मिलने गए फरियादी का कहना था कि वह पहले भी कई बार इस मामले में जांच व रिपोर्ट लगाने के नाम पर काफी रुपये दे चुका है। इस संबंध में एसपी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है। ऑडियो क्लिप में सुनाई दे रही आवाज किसकी है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर हर हाल मे कार्रवाई की जाएगी।
Your On-line newspaper is settled in Bangladesh?
ReplyDelete