🔴 कुशीनगर पुलिस दोहरे हत्याकांड के अभियुक्त की नही छू पायी परछाई हत्यारे ने कोर्ट मे किया सरेंडर
🔴 हत्यारे पर दबाव बनाने के लिए पुलिस ने परिवार को बैठायी थी थाने मे
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। बीते सोमवार को तरयासुजान थाना क्षेत्र के परसौनी गाँव के सियरहा टोला में दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाला रमाशंकर परिवार पर पड रहे पुलिसिया दबाव मे आकर गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया जबकि दूसरे नामजद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| ऐसे मे सवाल उठना लाजमी है कि सर्विलांस और हाईटेक संसाधनों से लैस कुशीनगर पुलिस कौन सा चक्रव्यूह की रचना की थी जो हत्यारा पुलिस के हाथ न लगकर सीधे न्यायालय मे हाजिर हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को तरयासुजान थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड से गाँव सहित आसपास के इलाकों में भी दहशत का माहौल बन गया था। घटना स्थल पर जिले के अधिकारियों सहित डीआईजी गोरखपुर राजेश मोदक ने भी दौरा कर हत्यारोपी रमाशंकर तत्काल गिरफ्तारी की बात कही थी। इसी क्रम में पुलिस ने नामजद आरोपियों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था और बुधवार रात एक अभियुक्त छठी देवी को गिरफ्तार कर लिया था। ऐसी चर्चा है कि हत्यारा रमाशंकर को पकडने के लिए पुलिस ने हत्यारोपी के परिवार को थाने उठाकर लायी और हत्यारे को हाजिर होने के लिए दबाव बनाने के साथ साथ उसे दबोचने के लिए अलग से चक्रव्यूह की रचना की हुई थी। सूत्रों की माने तो परिवार पर पुलिसिया दबाव को देख मुख्य अपराधी रमाशंकर गुरुवार को सीजेएम कोर्ट कुशीनगर में सरेंडर कर दिया। हालांकि अभी भी गाँव में स्थित को देखते हुए पुलिस मौजूद है। इस संबंध में थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह का कहना कि हत्यारे रमाशंकर को पकडकर सलाखों के पीछे भेजने के लिए पुलिस दबाव बनाने के अलावा अन्य प्रयास भी कर रही थी।
No comments:
Post a Comment