पति-पत्नी की गला रेतकर हत्या, क्षेत्र मे दहशत का माहौल - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, October 6, 2020

पति-पत्नी की गला रेतकर हत्या, क्षेत्र मे दहशत का माहौल

🔴 हत्यारे को पकडने के लिए एसपी ने बनाया तीन टीम

🔴 एसपी कुशीनगर ने किया घटनास्थल का दौरा

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। जनपद के सीमावर्ती थाना क्षेत्र तरयासुजान के परसौनी गाँव में सोमवार की आधी रात को धारदार हथियार से एक दम्पति की नृशंस हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल और तनाव की स्थिति बनी हुई है। मौके पर इकट्ठा ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए शव को रखकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझा - बुझाकर शान्त कराने का प्रयास करती रही किन्तु परिजन और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को बुलाने के जिद पर अडिग रहे। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी विनोद कुमार सिंह ने  मामले का जल्द पर्दाफाश कर कार्यवाही विश्वास दिलाया, उसके बाद भीड शान्त हुई और पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 
जानकारी के मुताबिक मृतक बुधन तरयासुजान थाने के परसौनी गाँव टोला सियरहा का निवासी था जो आरोपी के खिलाफ एक हत्या के प्रयास मामले में मुकदमे का गवाह था|ग्रामीणों के अनुसार हत्यारा रमाशंकर राजभर मृतक बुधन से मुकदमे की गवाही नहीं देने का दबाव बना रहा था और इसको लेकर मृतक बुधन ने तरयासुजान थाने को तहरीर भी दिया था लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से न लेते हुए बुधन को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को धारा 151 मे मुकदमा दर्ज कर अपने दायित्वों का इतिश्री कर लिया। |

🔴 क्या है पूरा मामला 

परसौनी बुजुर्ग निवासी बुधन 55 वर्ष सोमवार की रात में अपने घर के दरवाजे पर चारपाई डालकर सो रहे थे। वही बगल मे ही 52 वर्षीय पत्नी समकेशिया भी  दूसरी चरपाई पर सोई थी। रात में तकरीबन साढे बारह  बजे गांव का ही एक व्यक्ति साइकिल से पहुंचा और धारदार हथियार से सो रहे बुधन पर हमला कर दिया। पति की चीख सुनकर बगल मे सो रही पत्नी समकेशिया बीच-बचाव करने पहुंची तो हत्यारे ने समकेशिया पर भी हमला मौत का घाट उतार दिया। इस. दरम्यान घर में सो रही बेटी की नींद खुली। मौके का नजारा देखकर वह चीखते-चिल्लाते हुए भाग कर अपनी जान बचायी। चीख पुकार सुनकर जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो आरोपी रमाशंकर अपनी साइकिल छोड़कर भाग निकला। 25 वर्षीय बेटी सावित्री की माने तो हमलावर गांव का ही रमाशंकर राजभर था जिसने उसके मा-बाप को मौत के घाट उतार दिया। 

🔴 कई मामलों में जेल जा चुका है हत्यारोपी

गांव व परिवार के लोगों के अनुसार आरोपी रमाशंकर पहले भी कई मामले में जेल जा चुका है। हत्या और हत्या के प्रयास के मुकदमे मे बुधन द्वारा रमाशंकर के खिलाफ गविही देने को लेकर हत्यारा खार खाये हुआ था। इधर कुछ दिनों से उसकी बुधन से अनबन चल रही थी जिसको लेकर वह धमकी भी दे चुका था। पुलिस ने दो दिन पहले इस मामले में आरोपी के खिलाफ 151 की कार्रवाई भी की थी।

🔴 मृतक बुधन हत्यारोपी के खिलाफ गवाह थे

डबल मर्डर की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। परिजनों के अनुसार गांंव के ही रमाशंकर राजभर ने दंपति की हत्या की है। रमाशंकर अपराधी है। मारे गए बुधन दो-तीन मुकदमोंं में उसके खिलाफ गवाह थेे। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व में भी रमाशंकर पर हत्या औ हत्या के प्रयास के मुकदमे दर्ज हैंं।

 🔴 मौके पर पहुचे पुलिस अधीक्षक 

इस दोहरे हत्याकांड देख ग्रामीणों का गुस्सा बेकाबू हुआ और घंटो सड़क जाम रहा|इस दौरान तमकुही राज सीओ सर्किल के करीब सभी थानो की फोर्स मौके पर पहुँच मामले को शांत कराने की प्रयास में रही|फिर एसपी कुशीनगर बिनोद कुमार सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई है जिसका देखरेख मेरे द्वारा किया जाएगा, बहुत जल्द मामले का पर्दाफाश हो जाएगा और अपराधी जेल में होगा|कुल मिलाकर अभी कुछ दिन पहले तरयासुजान थाने क्षेत्र में हुई दोहरा हत्याकांड के तुरंत बाद ही फिर ये कांड पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है|



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here