आतंकियों के चंगुल से रिहा हुआ मुन्ना - Yugandhar Times

Breaking

Monday, October 12, 2020

आतंकियों के चंगुल से रिहा हुआ मुन्ना

🔴 तकरीबन एक माह पूर्व मुन्ना सहित सात कामगार भारतीयो को आंतंकियो ने किया था अपहरण
🔴 भारतीय दूतावास से सातो भारतीयो के वतन लौटने की हो रही है तैयारी 
🔴 रविवार के रात मुन्ना ने अपने घर फोन करके दी आतंकियों के चंगुल से मुक्त होने की जानकारी 
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज़ नेटवर्क 
कुशीनगर। तकरीबन एक माह पूर्व लिबिया मे आतंकियों द्वारा अपहरण किये गये जनपद के खड्डा क्षेत्र के मुन्ना चौहान सहित सभी सातो भारतीयों को  सकुशल मुक्त करा लिया गया हैं। आतंकियों के कैद से रिहा हुए सभी भारतीय लिबिया स्थित भारतीय दूतावास से वतन आने की तैयारी मे है। रविवार की देर रात मुन्ना ने अपने घरवालों से फोन पर वार्ता कर इसकी जानकारी दी। बताया कि वह सभी सुरक्षित अलसोला अलमुडिया कंपनी पहुंच गए हैं, जहा वह काम करते थे इन्हें मुक्त कराने में कंपनी का काफी योगदान रहा है। 
काबिलेगोर  जिले के खड्डा तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा गडहिया बसंतपुर निवासी रामबचन चौहान के तीन पुत्रों में  सबसे बड़े पुत्र मुन्ना चौहान शादीशुदा है। लगभग सात वर्ष पूर्व रामबचन की मौत के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी मुन्ना के कंधो पर आ गयी। हो गयी। अपने इसी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मुन्ना एक वर्ष पूर्व आर्गन वेल्डर पद पर काम करने के लिए लीबिया ( अलसोला अलमुडिया कंस्ट्रक्शन कम्पनी) चला गया। बताया जाता है कि 13 सितम्बर को मुन्ना सहित सातो भारतीयों का वीजा समाप्त हो गया। कम्पनी ने उन्हें लिबिया से भारत भेजने के लिए हवाई टिकट की बुकिंग कराया। बीते 14 सितंबर को सभी फ्लाइट पकड़ने लीबिया के त्रिपोली एयरपोर्ट के लिए निकले ही थे कि रास्ते में आतंकियों ने सातों कामगारों को अगवा कर कम्पनी से फिरौती के रुप में 20 हजार डॉलर की मांग की थी।  27 सितंबर को मुन्ना के रिश्तेदार ने दिल्ली स्थित ट्रैवेल एजेंसी से संपर्क किया तो अपहरण की जानकारी हुई। 
🔴 रविवार की रात बजी फोन की घंटी 
 रविवार के रात्रि साढ़े नौ बजे फोन की घंटी बजी, फोन संजू ने रिसीब किया और उधर से आई आवाज सुनकर पत्नी संजू की आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे। वह आवाज लीबिया में अपहृत मुन्ना चौहान की थी। मुन्ना की पत्नी संजू ने बताया कि मैंने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी लेकिन उन्होंने फोन कर बताया कि कंपनी ने सभी को  छुड़ा लिया है। हम सभी लोग सकुशल कंपनी में हैं। मुन्ना ने पूरे परिवार का हालचाल पूछा और ईश्वर तथा सभी मदद करने वालों को धन्यवाद दिया। संजू ने कहा कि पति सहित सातों लोगों की सुरक्षित वापसी कराने में शामिल लोगों का उनका परिवार आभारी है।
 🔴 युगान्धर टाइम्स ने प्रमुखता से उठाया था खबर
लिबिया मे आतंकियों द्वारा मुन्ना चौहान सहित सात भारतीयों के अपहरण से जुडी खबर युगान्धर टाइम्स ने अपने 5 अक्टूबर को अपने अखबार व आनलाइन बेब पोर्टल पर " सात भारतीयों कामगारो का आतंकियों ने किया अपहरण" नामक शीर्षक से इस खबर को  प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। इसके बाद यह मामला लोगो के जुबान पर थी। 

🔴 सांसद ने भेजा था पत्र
सांसद विजय दुबे ने विदेश मंत्रालय से मुन्ना की वापसी के लिए पत्र भेजकर न सिर्फ गुजारिश किये थे बल्कि व्यक्तिगत रुचि लेते हुए विदेश मंत्रालय से बातचीत कर प्रयासरत थे। लीबिया की अलसोला अलमुडिया कंस्ट्रक्शन कंपनी भारतीयों को छुड़ाने के लिए आतंकवादियों से बातचीत कर रही थी और इसका सुखद परिणाम निकला कि वह सभी सकुशल मुक्त हो गए।
🔴 भारतीय दूतावास का प्रयास रंग लाया
अपहरण के मामले में अभी तक जो बातें सामने आई है उसके मुताबिक लीबिया में कामकारो की देखभाल ट्यूनीशिया स्थित भारतीय दूतावास करता है। ट्यूनीशिया दूतावास ने इस मामले का संज्ञान लिया है और पूरे मामले पर नजर बनाए हुए था। ट्यूनीशिया दूतावास लगातार लीबिया सरकार से इस मामले में बातचीत कर आतंकियों के चंगुल मे कैद सभी भारतीयों को मुक्त कराने मे अहम भूमिका रहीह
🔴 इनका हुआ था अपहरण
कुशीनगर के कामगार मुन्ना चौहान के अलावा जिन छह अन्य कामगारों के लीबिया में अपहरण की बात सामने आ रही है उनमें महेन्द्र सिंह, वेंकटारों बचाला, शाह अजय, उमेदी रहीम  मुल्तानी, दान्या बोड्डू व जगारो बचाला है। यह एनडी इंटर प्राइजेज ट्रैवल एजेंसी एंड मैन पॉवर कंसल्टेंस हेमकुंट हाउस नई दिल्ली के माध्यम से एक साल के लिए लीबिया में आर्गन वेल्डर पद पर काम करने गए थे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here